कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में आयोजित वार्ता के दौरान संस्कार भारती के अखिल भारतीय संरक्ष बाबा योगेन्द्र ने कहा इस गणतंत्र दिवस पर संस्कार भारती ने कानपुर के ग्रीन पार्क में संगीतमय वंदेमातरम् गायन का आयोजन किया गया। इस गीत को गाते हुए लाखों लोगों ने राष्ट्र रक्षा का संग्राम लडा और जीता। कहा इस गायन में नगर के 50 हजार लोग अपने स्वर देकर मां भारती का गुणगान करेंगे। बताया गणतंत्र दिवस का यह संगीतबद्ध वंदेमातरम् समारोह एक लघु मेले जैसा है जिसमें 68 फिट उंचे मां भारती के चित्र के समक्ष गायन प्रस्तुति के लिए कानपुर के अनेक शिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस अवसर पर 51 संगीत साधक वंदेमातरम के स्वरों को संगीत और लयबद्ध करके गर्व के साथ 50 हजार लोगों के साथ गायेंगे। वंदेमातरम गायन में स्वरों के आरोह अवरोह राष्ट्रभक्ति की भावना के ज्वार भांटा है और इस गायन के स्वर हमारी आत्मा को राष्ट्र वंदना के उस शिखर पर ले जाते है जहां व्यक्ति और समष्टि एक हो जाते है। कहा कानपुर की बस्तियों से, गलियों से तिरंगे की आभा लिये बाल-गोपाल, नर-नारिया गणतंत्र का जयघोष करते हुए ग्रीन पार्क की ओर बढेंगे उस दृश्य की कल्पना से ही राष्ट्र के ओज का हम सबको अनुभव हो रहा है। यह वंदेमातरम समारोह कानपुर नगर के निवासियों का है। पत्रकार वार्ता में डा0 गीता मिश्र, गिरीश चन्द्र मिश्र, रीता वर्मा, वासुदेव वासवानी, सुरेन्द्र पाण्डेय, डा0 श्याम बाबू गुप्ता आदि उपस्थित रहे।