Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गणतंत्र दिवस पर इन्दिरा गांधी स्मारक मन्दिर पर होगा विभिन्न कार्यक्रमों का भव्य आयोजन

गणतंत्र दिवस पर इन्दिरा गांधी स्मारक मन्दिर पर होगा विभिन्न कार्यक्रमों का भव्य आयोजन

हाथरसः जन सामना संवाददाता। किला दाऊजी मन्दिर स्थित स्व. श्रीमती इन्दिरा गांधी स्मारक मन्दिर के परिसर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस बडे़ धूमधाम के साथ मनाया जायेगा।
स्मारक मन्दिर के व्यवस्थापक पुजारी राकेश बाबू शर्मा गांधी के अनुसार 69वंे गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 11 बजे से आर्य समाज द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन कर देश पर मर मिटने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी जायेंगी। दोपहर 12 बजे कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष करूणेश मोहन दीक्षित व शहराध्यक्ष चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। इसके अलावा दोपहर 1 बजे से लल्लू भजना व टीका घासी अखाड़ा कलवारी के बीच रसियों का दंगल होगा। साथ ही बच्चांे को मिठाई वितरित की जायेगी।
राकेश बाबू शर्मा गांधी व श्रीमती शामला देवी शर्मा, सरोज देवी शर्मा, सुमनलता शर्मा, मोहनलाल तम्बाकू वाले, ब्रह्मदेव शर्मा, बल्देव शर्मा, रामप्रकाश, देवनन्दन, डौली पहलवान, कमल शर्मा, रामबाबू, बहादुर, राजीव कुमार गुप्ता एड., गुड़िया शर्मा, संजय शर्मा एड., लक्ष्मण सिंह चैहान आदि ने सभी से कार्यक्रमों में बढ़ चढ ़कर भाग लेने का अनुरोध किया है।