Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सड़क हादसे के बाद छूटी दो छात्रों की हाईस्कूल परीक्षा

सड़क हादसे के बाद छूटी दो छात्रों की हाईस्कूल परीक्षा

बाइक से परीक्षा देने जाने के दौरान गाय से हुयी थी टक्कर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना मक्खनपुर क्षेत्र पेट्रोल पम्प से आगे एनएचटू रोड पर सुबह हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे दो छात्रों की बाइक गाय से टकरा गयी, जिसमें एक गंभीर घायल हो गया। जबकि दूसरा भी मामूली रूप से चुटैल हो गया। मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस दोनों को जिला अस्पताल लायी। फिलहाल दोनों का पेपर भी छूट गया और अब दोनों जिला अस्पताल में भर्ती हैं। बताते चलें कि थाना रसूलपुर क्षेत्र लालपुर प्रेमनगर निवासी 18 वर्षीय जान मौहम्मद और उसका पड़ोसी साथी 17 वर्षीय अजय पुत्र वीरेंद्र सिंह घर से बाइक द्वारा सुबह हाईस्कूल की परीक्षा देने शिकोहाबाद के एके इंटर काॅलेज को निकले थे। वे जैसे ही थाना मक्खनपुर क्षेत्र पेट्रोल पंप के पास एनएचटू पर पहुंचे, इसी दौरान सड़क पर दौड़ती हुयी गाय निकलने लगी, जिससे बाइक टकरा गयी और दोनों वहीं गिर पड़े। आसपास के लोगों की सूचना पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची, जिसने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जान मौहम्मद को ज्यादा चोटें आयी हैं जबकि अजय को कम। फिलहाल दोनों का पेपर छूट गया। हालांकि अजय ने प्रयास भी किया जाने के लिये, लेकिन फिरोजाबाद से शिकोहाबाद की दूरी भी अधिक थी और चोटें तो उसे आयीं ही थीं।