Thursday, May 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कानपुर में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियाँ तेज

कानपुर में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियाँ तेज

⇒250 से अधिक वर्कर तैयार कर रहे पाण्डाल
⇒30 मई को प्रस्तावित है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा
कानपुर: जन सामना संवाददाता। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित जनसभा कार्यक्रम को लेकर कानपुर में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के मैदान में 30 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पूरे पाण्डाल को जर्मनी के मॉडल के आधार पर खड़ा किया जा रहा है, जिसमे आंधी पानी का भी असर नहीं होगा।
गौरतलब हो कि बिगत 24 अप्रैल 2025 को प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा प्रस्तावित थी लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया था। अब एक बार फिर से अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार की है। बता दें कि सीएसए ग्राउंड में प्रधानमंत्री जनसभा को पहली बार संबोधित करने के लिए आ रहे हैं।
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह सहित जिले के अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी सीएसए ग्राउंड पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।पाण्डाल तैयार कर रहे ठेकेदार ने बताया कि पाण्डाल को खास तौर पर प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान आयोजित जनसभा कार्यक्रम के लिए तैयार किया जा रहा है। पाण्डाल की मजबूती इतनी अच्छी होगी कि आंधी-पानी, धूप का भी इसमें असर नहीं होगा। पाण्डाल को तैयार करने में 250 से ज्यादा वर्कर लगाए गए हैं। जिन्हें पाण्डाल को एक हफ्ते के अंदर तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।