Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रेलवे में लगी डिस्प्ले चालू कराने की मांग

रेलवे में लगी डिस्प्ले चालू कराने की मांग

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक जिला उपाध्यक्ष पवन सक्सेना के सागर कॉलोनी स्थित आवास पर संपन्न हुई। अध्यक्षता मंडल प्रभारी मनीष गुप्ता ने की। बैठक में वक्ताओ ने रेलवे स्टेशन प्लैटफॉर्म पर लगे वोगी नम्बर डिस्प्ले अब तक चालू न किए जाने पर रोष व्यक्त किया। वक्ताओं ने कहा व्यापारियों एवं आम जन को ट्रैन के आने पर वोगी ढूंढने में इधर से उधर भागदौड़ करनी पड़ती है। अगर डिस्प्ले चालू होजाये तो उन्हें भागना नहीं पड़ेगा। अगर डिस्प्ले चालू कर दिए जाएं तो यात्रियों को सुविधा होगी। मडल प्रभारी मनीष गुप्ता ने कहा कि शीघ्र ही रेलवे के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर इस समस्या का समाधान कराया जाएगा। इस अवसर पर व्यापारी नेता विवेक चड्डा, सभासद गौतम यादव, जिला मंत्री विमल यादव, संदीप शर्मा, संजीव अग्रवाल, अवनीश महाजन, अभिषेक सेठ ने विचार व्यक्त किए। संचालन जिला उपाध्यक्ष ने किया।