Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नूतन नववर्ष की पूर्व संध्या पर हास्य कवि सम्मेलन सम्पन्न

नूतन नववर्ष की पूर्व संध्या पर हास्य कवि सम्मेलन सम्पन्न

मंच पर प्रस्तुती देते हास्य कवि

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर के तुलसी पैलेस में नूतन नव वर्ष की पूर्व संध्या पर एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के साथ बाहर के कवियों द्वारा अपनी प्रस्तुति देकर श्रोताओं के मन को मोह लिया। शहर के तुलसी पैलेस में शहरी ग्रामीण वैलफेयर सोसायटी के तत्वधान में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें सत्यदेव सिंह आजाद, निर्मल सक्सैना, सुबोध सुलभ, सुश्री सोनम सेठ आदि कवियों द्वारा अपने हास्य व्यंगो को प्रस्तुत किया। हस्य व्यंगो को सुनकर हर कोई प्रफुल्लत हो रहा था। कार्यक्रम के मुख्यवक्ता के रूप में मयंक भट्नागर ने कहा कि वास्तव में हमारी हिन्दू संस्कृति के अनुसार चैत्र शुक्त प्रतिपदा के दिन से नही नववर्ष का आगाज होता है। इसी दिन से माता रानी के नवरात्रि प्रारम्भ होते ही वही झूलेलाल का जन्म दिवस आदि प्रथाये है। इस वर्ष नूतन नव वर्ष 2075 का आगाज रविवार से हो रहा है। कार्यक्रम के दौरान डा0 अरूण कुमार सिंह,मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट शीतला प्रसाद, आदि लोग थे।