Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एक अप्रैल को मनाया जायेगा मनरेगा रोजगार दिवस

एक अप्रैल को मनाया जायेगा मनरेगा रोजगार दिवस

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत एक अप्रैल को मनाया जायेगा मनरेगा रोजगार दिवस
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत काम करने वाले परिवारों को ग्राम पंचायत में ही श्रम रोजगार उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से जनपद की ग्राम पंचायतों में एक अप्रैल को सुबह 11 बजे से 3 बजे अपराहन तक मनरेगा रोजगार दिवस का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने देते हुए बताया कि मनरेगा रोजगार दिवस के मुख्य उद्देश्य के तहत कार्य की मांग को पंजीकृत करना, जॉब कार्ड की मांग को पंजीकृत कराना, कार्य का आवंटन, एक अप्रैल से बढ़ी हुई मजदूरी रुपए 175 प्रतिदिन की जानकारी देना, कार्य से संबंधित सूचना की जानकारी देना, मनरेगा से संबंधित शिकायतों को दर्ज करना, योजना के संबंध में ग्राम वासियों को जागरूक कराना, मनरेगा श्रम को के आधार कार्ड एकत्र करने का अभियान, मनरेगा अभिलेखों को पूर्ण करना तथा संभोग को के जॉब कार्ड पर अंकित करना, वित्तीय वर्ष 2018-19 में ग्राम पंचायत मनरेगा लेबर बजट तैयार करने में जागरूक करना एवं अनुमन्य कार्यों से अवगत कराना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के लाभार्थियों को मनरेगा अंतर्गत 90 मानव दिवस के रोजगार दिए जाने के संबंध में जानकारी देना एवं उनकी मांग को एकत्र करना, मनरेगा 7 रजिस्ट्ररों ं को अध्यावधिक रूप से पूर्ण करना, मनरेगा पत्रावलियों को चेक लिस्ट के अनुसार आध्यात्मिक रूप से पूर्ण करना, उक्त के संबंध में समस्त खंड विकास अधिकारियों, कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे अपने विकासखंड की समस्त ग्राम पंचायतों में उक्त तिथि को मनरेगा रोजगार दिवस का आयोजन सुनिश्चित करने के साथ ही पांच ग्राम पंचायतों में स्वयं भ्रमण कर व्हाटएपस पर बना मनरेगामाती नामक ग्रुप में अपनी उपस्थिति के साथ फोटोग्राफ भेजेंगे तथा यह भी सुनिश्चित करेंगे कि सचिव के पास एक से अधिक ग्राम पंचायत होने की दशा में रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक, सचिव सहायक, विकास अधिकारी एवं अवर अभियंताओं के मध्य इस प्रकार ग्राम पंचायतों का बटवारा किया जाए कि जनपद/विकासखंड की प्रत्येक ग्राम पंचायत में निर्धारित तिथि वह समय पर एक साथ मनरेगा रोजगार दिवस का आयोजन हो सके।