Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भारतीय दलित पैंथर ने विशाल वाहन जुलूस निकाला

भारतीय दलित पैंथर ने विशाल वाहन जुलूस निकाला

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। भारतीय दलित पैंथर के तत्वाधान में धनीराम पैंथर की अध्यक्षता में नवाबगंज कंपनी बाग से एक विशाल वाहन जुलूस निकाला गया। जानकारी देते हुए धनीराम पैंथर ने बताया कि कंपनी बाग चैराहा अंबेडकर प्रतिमा स्तर से एससी एसटी एक्ट को निष्प्रभावी किए जाने व भारत बंद के समर्थन में विशाल वाहन जुलूस का आयोजन भारतीय दलित पैंथर एवं समस्त अंबेडकरवादी सामाजिक संगठनों के तत्वाधान में रैली का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में चार पहिया वाहन व दो पहिया वाहन शामिल थे। वहां उपस्थित जनसमूह आंखों में नीला व पंचशील का झंडा लिए थे। और जय भीम के नारों से आवाज गूंज रही। कुछ नारे इसको साथ लग रहे थे। खून बह तो बहने दो आरक्षण कोई भीख नहीं यह अधिकार हमारा है अपना आरक्षण लेकर रहेंगे। एससी एसटी एक्ट को पूर्व की भांति लागू करो आदि नारे लोग लगा रहे थे। वाहन जलूस कंपनी बाग से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए नाना राव पार्क अंबेडकर अंबेडकर प्रतिमा पर जनसभा में कार्यक्रम संयोजक धनीराम पैंथर में आए हुए जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि एससी एसटी एक्ट के साथ किसी भी तरीके की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि एससी एसटी एक्ट को जो निष्प्रभावी किया गया है। उसको पूर्व की भांति यदि लागू नहीं किया गया तो भारतीय सलित पैंथर एवं संपूर्ण अंबेडकरवादी संगठन पूरे प्रदेश व देश में जन आंदोलन चलाएंगे। कार्यक्रम में मुख्य रुप से उपस्थित धनीराम पैंथर,जितेन्द्र बाल्मीक,विजय सागर, राजेंद्र कुरील, श्रवण कुमार, राम अवतार, सुभाष चंद्र, राजेश गौतम, शैलेंद्र कुमार, व राधेश्याम भारती आदि लोग मौजूद रहे।