Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं दी गई नसीहत

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं दी गई नसीहत

कनपुर नगर, जन सामना संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी कानपुर (दक्षिण) की जिलापदाधिकारियों की बैठक किदवई नगर के एक गेस्ट हाऊस में आयोजित की गई जिसमे चित्रकूट के जिलाध्यक्ष जय विजय सिंह ने बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि केंद्र सरकार हो या उत्तर प्रदेश की सरकार दोनों ने ही समाज के अंतिम व्यक्ति की चिंता करते हुये जनकल्याण की सभी योजनाओं को बनाने का काम किया है। सभी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को अवश्य मिले यह काम भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को करना होगा जिससे विपक्षी पार्टियों को किसी प्रकार का भ्रम फैलाने का मौका न मिले। आगामी 18 से 30 अप्रैल तक और 2 से 5 मई तक विभिन्न विभागों से सम्बंधित योजनाओं की चर्चा हेतु दिवस घोषित करते हुये जिला प्रभारी पूर्व विधायक अशोक दुबे ने बताया 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत पर्व, 20 अप्रैल उज्जवला पंचायत के माध्यम से पात्रों को गैस कनेक्शन दिलाने का काम किया जायेगा। 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत के अंतर्गत जनता को रु0 5 लाख तक का मुफ्त इलाज किसी भी प्रकार की बीमारी का बीमा करके किया जायेगा। जिला बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष अनीता गुप्ता, जिलामहामंत्री शिवशंकर सैनी, शिवराम सिंह, अर्चना आर्या, प्रबोध मिश्रा, रघुराज सरन गुप्ता, जिलामंत्री दक्षिण संजय कटियार, दिनेश यादव, सरन तिवारी, मनीष मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, गिरीश बाजपेयी, मनोज पंत आदि मौजूद रहे।