Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विधायक ने रतनगढ़ी को किया ओडीएफ घोषित

विधायक ने रतनगढ़ी को किया ओडीएफ घोषित

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। केन्द्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की ग्राम स्वराज अभियान को गति से बढ़ाने के लिये आज गांव रतनगढ़ी के पूर्व माध्यमिक स्कूल में रात्रि चैपाल लगाई गई। इस चैपाल में रतनगढ़ी की जनता को केन्द्र व प्रदेश की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सदर विधायक हरीशंकर माहौर, जिलाधिकारी डा. रमाशंकर मौर्य व सीडीओ व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। भाजपा सदर विधायक ने चैपाल लगाकर जनता की समस्या सुनकर उनकी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराकर समाधान करने को कहा। भाजपा सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की इतनी योजनायें हैं कि वह योजनायें जनता तक नहीं पहुंच पाती हैं। इनका क्रियान्वयन अधिकारी सही ढंग से नहीं कर पाते हैं। इन योजनाओं का लाभ पाने के लिये मुख्यमंत्री ने प्रत्येक गांवों में चैपाल लगाकर इन योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य करने को कहा है। उन्होंने कहा कि सरकार योजनाओं का लाभ देने के लिये आपके घर पर आयी है। शासन द्वारा उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस कनैक्शन दिये जायेंगे। गांवों में उजाला योजना के तहत सभी वर्ग के लिये मुफ्त विद्युत कनैक्शन तथा एक एलईडी बल्व व विद्युत कन्ैक्शन के लिये 500 रू. की धनराशि 10 किस्तों में अनुदान के रूप में दी जायेगी।
सदर विधायक ने कहा कि अगर कोई अधिकारी इन योजनाओं के बारे में जानकारी व लाभ पहुंचाने को मना करता है तो इसकी शिकायत जनप्रतिनिधि से कर सकते हैं। भाजपा शासन में जनता के लिये सामूहिक विवाह योजनायें भी हैं। जिसमें लड़का-लड़की पक्ष आपस में सम्बन्ध तय करलें विवाह सरकार कराकर उसको सभी प्रकार का सामान व चीजें दहेज के रूप में देगी। सदर विधायक ने सरकार की बेवसाइड पर आॅनलाइन क्लिक करके गांव पंचायत को ओ.डी.एफ. घोषित किया। कार्यक्रम में विधायक प्रवक्ता मोहन पंडित, सुनीत आर्य, मुकेश कौशिक, संजय सक्सैना, दिनेश शर्मा नेताजी, दिनेश शर्मा, श्याम अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, विशाल दीक्षित, सुरेश चैधरी, बौबी प्रधान, ज्ञानेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित थे।