Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्कूल की केबल काट ले गए चोर

स्कूल की केबल काट ले गए चोर

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। अभी तक चोर दुकान, मकान और अन्य स्थानों को निशाना बना रहे थे, लेकिन अब बदमाश शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले स्कूल और कालेज में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बीते दिनों बदमाश अलीगढ़ रोड़ स्थित एक प्राथमिक विधालय का लगभग सौ मीटर विधुत केबिल चोरी कर ले गए। परिणाम स्वरूप स्कूल की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई। जिसके चलते भीषण गर्मी में नन्हे-मुन्हे बच्चों व शिक्षक-शिक्षिकाओं को काफी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है। अलीगढ़ रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय तमन्ना गढ़ी में विद्युत सप्लाई पिछले कई दिनों से ठप पड़ी हुई है। बताया जाता है कि कुछ दिनों पूर्व स्कूल परिसर में 1 विद्युत पोल से सप्लाई आ रही है और बीते दिनों बदमाश स्कूल की लगभग सौ मीटर विद्युत तार काटकर चोरी कर ले गए। जिसके चलते पूरे स्कूल की विद्युत सप्लाई बाधित हो गई। ऐसे में स्कूल में बिजली न होने की वजह से भीषण गर्मी में बिना पंखे के बच्चों को समय काटना भारी पड़ रहा है। साथ ही शिक्षक शिक्षिकाओं को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षा विभाग व अन्य अधिकारियों को इस ओर जल्द ध्यान देना चाहिए। जिससे कि स्कूल की विद्युत आपूर्ति सुचारु रुप से चालू हो सके और भीषण गर्मी में बिना पंखे की हवा के बीच पढ़ाई कर रहे छोटे-छोटे बच्चों वह स्कूल स्टाफ को गर्मी के प्रकोप से राहत मिल सके।
इस संबंध में स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती अंजू गुप्ता द्वारा ग्राम प्रधान सरिता देवी को मौखिक रूप से अवगत करा दिया गया है। ग्राम प्रधान सरिता देवी ने जल्द ही इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराने व स्कूल में जल्द विद्युत आपूर्ति सुचारू कराने का आश्वासन दिया गया है।