Saturday, April 26, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पीड़ित ने बाइक चोर को पुलिस को सौंपा

पीड़ित ने बाइक चोर को पुलिस को सौंपा

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक में पासबुक अपडेट कराने गए फैसल पुत्र इकलाख मिस्त्री निवासी कटरा की बाइक चोरी हो गई। फैसल ने अपनी बाइक बैंक के बाहर से नदारद देखी तो पिता और दोस्तों को सूचना दी करीब 2 घंटे के प्रयास के बाद पुरानी स्प्ब् बिल्डिंग के नजदीक बाइक पर सवार को पीड़ित पक्ष ने पकड़ लिया और पिटाई के बाद स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए युवक ने अपनी सफाई में कहा कि वह अपनी बाइक के धोखे में ले गया था। और इस में पेट्रोल डलवाने के बाद कई गांवों का भ्रमण करके वापस घर जा रहा था।