Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उप मुख्यमंत्री की प्रस्तावित चौपाल का मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण

उप मुख्यमंत्री की प्रस्तावित चौपाल का मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। पतारा विकासखंड क्षेत्र के गांव छांजा में 3 मई गुरुवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के रात्रि चैपाल कार्यक्रम के लिए गांव के विकास कार्यों साफ-सफाई नाली खडंजा आदि कार्य अंतिम चरणों में है। मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनंद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार एवं जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने मातहत अधिकारियों के साथ उपमुख्यमंत्री के चौपाल एवं रात्रि प्रवास स्थल प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय पंचायत भवन के साथ-साथ छुन्नी देवी के घर पहुंच कर वहां जारी कार्यों का निरीक्षण कर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शाम को सभी उच्चाधिकारी नवनिर्मित तहसील भवन पहुंचे तथा लोकार्पण की चल रही तैयारियों का निरीक्षण कर बैरीकेटिंग, पर्दे एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश उप जिलाधिकारी राहुल कश्यप विश्वकर्मा को दिए। आज बुधवार सुबह सी0डी०ओ० अभिषेक आनंद तथा दोपहर में मंडलायुक्त रमेश चंद शर्मा छांजा गांव पहुंचे और उप मुख्यमंत्री के प्रस्तावित चौपाल स्थल प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं रात्रि प्रवास स्थल छुन्नी देवी के घर पहुंचकर आंगन, दरवाजे पर सोलर लाइट विद्युत कनेक्शन पेयजल व्यवस्था आदि की जानकारी ली इसके बाद गांव की प्रत्येक गली में घूमकर निरीक्षण किया तथा गांव में जलभराव सफाई शौचालय विधवा पेंशन आदि की शिकायतों को तुरंत ठीक करने का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया गांव की बस्ती के पास राम भजन छेदीलाल के घूर हटाने का आदेश दिया। तथा घूरों के पास जमा पानी की निकासी को कहा। छेदा ना पत्नी अंगनू ने हैंडपंप की मांग की। राम सजीवन की बेवा कमलादेवी को विधवा पेंशन देने। गांव के पास बने तालाब के चारों तरफ सीढ़ी बनवाने का आदेश दिया। उच्च प्राथमिक विद्यालय में कूड़ा देख मंडलायुक्त का पारा चढ़ गया। इस मौके पर कमिश्नर के साथ सीडीओ एसडीएम, डीपीआरओ, बी.डीं०ओ०, चिकित्सा प्रभारी आदि अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। गांव में निर्माणाधीन शौचालयों को पूरा करने के लिए मिस्त्री मजदूर रात दिन लगे हुए हैं। पेयजल समस्या के लिए समर्सिबल पंप का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। सड़क मार्गों के किनारे से खरपतवार घास फूस की साफ सफाई कर्मियों द्वारा की जा रही है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रात्रि में प्राथमिक विद्यालय में चौपाल के दौरान मेधावी बच्चों को पुरस्कृत भी करेंगे।