Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर पालिका परिषद की उदासीनता के कारण विंध्य नगरी के लोग हैं प्यासे

नगर पालिका परिषद की उदासीनता के कारण विंध्य नगरी के लोग हैं प्यासे

विंध्याचल, मीरजापुर, संदीप कुमार श्रीवास्तव। उत्तर मध्य भारत के मध्य स्थित विंध्य क्षेत्र की पावन नगरी हिंदू धर्म की मां विंध्यवासिनी नगरी इन दिनों गर्मी की मार झेल रहा है। जिससे विंध्य क्षेत्र की कई स्थानों पर पेयजल हेतु नगर पालिका द्वारा कोई व्यवस्था न किए जाने से शिवपुर राम गया निवासी मल्लाह बस्ती के लोग लगभग महीनों से पानी की कमी की मार झेल प्यासे नजर आ रहे हैं।
यहां के स्थानीय सभासद पति की माने तो शिवपुर वार्ड में हो रहे सूखाग्रस्त जैसे कई समस्याओं के अन्य कई योजनाओं के लिए नगर पालिका अध्यक्ष को अवगत करा दिया गया है लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी की संवेदना न समझ कर आज सैकड़ों परिवार की जिंदगी एक बूंद पानी के लिए तरस रही है।
गौरतलब है कि विंध्य क्षेत्र के मल्लाह बस्ती तिवारीपुर बनवारीपुर कंतित गजिया ग्रामीण समेत कई स्थानों पर पानी की कमी से हजारों जिंदगियां नगर पालिका की उदारता का मानवी दंश झेल एक बूंद पानी के लिए स्थानीय जनता प्यासे नजर आ रहे हैं। नगर पालिका की इस संवेदना को देख सरकार की साख खत्म करने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है।