Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बदमाशों की गोली से अतिथि घायल

बदमाशों की गोली से अतिथि घायल

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। बीती रात भदेवना गांव में बदमाशों ने धावा बोला ग्रामीणों के जाग जाने पर वो अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए। ग्रामीणों के दौड़ाने पर बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग से ननिहाल आया युवक घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भदेवना निवासी छोटेलाल के पुत्र मुनेश कुमार ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। कि बीती रात हम लोग घर के दरवाजे पर सोए थे साथ में 3 दिन पूर्व घर आया भांजा विनय कुमार पुत्र उमाशंकर निवासी ग्राम अरहरिया थाना बरौर सोया हुआ था। आहट पर विनय कुमार की आंख खुल गई अज्ञात व्यक्तियों को देखकर उसने शोर मचाया ग्रामीणों के ललकारने पर बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग से विनय कुमार के दाहिने हाथ की कोहनी में गोली लगने से वह घायल हो गया। ग्रामीणों के दौड़ाने पर बदमाश मौके से भाग निकले ग्रामीणों ने हंड्रेड डायल कर पुलिस को घटना से अवगत कराया आज पीड़ित के मामा मुनेश की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरु कर दी है।