Wednesday, April 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » इंटरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप के लिए चयनित बच्चों को एडीएम ने हरी झंडी व मशाल सौंप कर किया रवाना

इंटरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप के लिए चयनित बच्चों को एडीएम ने हरी झंडी व मशाल सौंप कर किया रवाना

एडीएम ने टीम रवाना होने से पूर्व जूडे कराटे टीम के डेमो देख शुभकामनाओं के साथ किया रवाना
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्टेªट सभाकक्ष के प्रागढ़ में एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह, एडी सूचना प्रमोद कुमार, टीओ केके पाण्डेय ने संयुक्त रूप से सुपर मार्शल आर्ट एकेडमी के बच्चें जोकि इंटरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप में भाग लेने जा रहे जनपद की टीम को मशाल जलाकर व हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। चयनित किए गए बच्चो को जिन्हे स्टेडियम जम्मूकश्मीर में एक सप्ताह के आयोजित चैम्पियनशिप मे भाग लेने जाना है को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। एडीएम विद्याशंकर सिंह ने बच्चो को रवाना करने से पूर्व मिष्ठान खिलाकर मुंह मीठा कराया तथा अपनी शुभकामनाए देते हुए कहा कि मेडल लेकर तथा विजय होकर आये। इस मौके पर सुपर मार्शल एकेडमी के अध्यक्ष शीतल पाल व सचिव शाजिद ने इंटरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप प्रतियोगिता एक सप्ताह जोकि जम्मूकश्मीर में चलेगी के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, नवागत एडीएम न्यायिक राजेन्द्र सिंह सेंगर, जिला होमगार्ड अधिकारी सत्येन्द्र कुमार आदि भी सहित बडी संख्या में बच्चे आदि भी उपस्थित थें। बच्चो ने इस मौके पर मशाल जलाकर कलेक्टेªट के प्रागढ़ में चक्कर लगाया तथा अपने कराटो का भी प्रर्दशन किया। इस मौके पर डिम्पल, दिव्या, रंगोली आदि एक दर्जन से अधिक छात्र-छात्रायें अन्य लोग उपस्थित रहे।