Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम व एसपी ने समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुना

डीएम व एसपी ने समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुना

जिलाधिकारी व एसपी फरियादियों की शिकायत सुनते हुए

तहसील दिवस पर हैण्डपंम, विद्युत की समस्या आने पर सबंधित अधिकारी पर होगी कार्यवाही डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। तहसील सिकन्दरा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने फरियादियों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनकर समस्यों, शिकायतों का सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्ता युक्त समयवद्ध तरीके से निराकरण के निर्देश दिये। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्या को सुनते हुए डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस को गंभीरता से लेकर तथा प्राप्त फरियादियों की समस्याओं को तत्काल निस्तारण रूचि लेकर गंभीरता से करना सुनिश्चित करे। उच्च अधिकारियों द्वारा 60 से अधिक फरियादियों की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुना। जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील दिवस पर जिला पूर्ति कार्यालय, राजस्व विभाग, जल निगम, विद्युत विभाग आदि की शिकायतें अधिक प्राप्त हो रही है अतः एसडीएम तथा बीडीओ तथा अन्य जनपदस्तरीय अधिकारी रूचि लेकर सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम है पेयजल की समस्या किसी भी दशा में लंबित न रहे जो भी खराब हैण्डपंप हो या रिबोर होने लायक हो उसे समय से दुरस्त करा ले। विद्युत विभाग के लोग कहीं भी ढींले तार हो या खराब हो उसे तत्काल ठीक कराये। इसके अलावा अग्नि से संबंधित घटना होती है तो राजस्व विभाग तथा विद्युत विभाग के टीम अवश्य पहुंचे।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस पर ग्राम पंचायत मदनपुर के ग्राम बनवारीपुर के चार फरियादियों ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि खेतों की रास्ता न होने के कारण दिक्कत होती है इस पर डीएम ने एसडीएम को निर्देश दिये कि संबंधित लेखपाल को जांच कर रास्ता दिलाये। ग्राम गुरदही के एक फरियादी ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि दबंग लोग मेरी भूमि पर कब्जा कर रहे इस पर डीएम ने जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिये। खोजाफूल गांव के एक फरियादी ने फरियाद करते हुए कहा कि आवास आवंटन में गड़बड़ी की है इस पर डीएम ने बीडीओ सिकन्दरा को निर्देश दिये कि जांच कर आवश्यक कार्यवाही करें। डीएम को बहेरा गांव के एक फरियादी ने शिकायत पत्र देते हुए बताया कि असामाजिक तत्व गांव की सरकारी भूमि पर कब्जा कर रहे है समय रहते दिखवा ले इस पर एसडीएम को निर्देश दिये कि वह पुलिस दल के साथ जाकर जांच कर आवश्यक कार्यवाही करें। इस मौके पर एसडीएम दीपाली कौशिक, वनाधिकारी ललित गिरी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सुरेन्द्र रावत, एडी सूचना प्रमोद कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव लोचन मिश्रा, जल निगम अधिकारी एके श्रीवास्तव, डीएसओ अंशिका दीक्षित, सीओ सिकन्दरा आदि जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।