Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » समाधान दिवस में आयीं 154 शिकायतें, नौ का निस्तारण

समाधान दिवस में आयीं 154 शिकायतें, नौ का निस्तारण

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शिकोहाबाद तहसील सभागार में समाधान दिवस का आयोजन डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। समाधान दिवस में 154 शिकायतों में से 09 का मौके पर ही निस्तारण किया गया । ज्यादातर अवैध कब्जे, दबंगई आदि की शिकायतें आयीं। वहीं 12 विकलांग प्रमाण- पत्र भी बनाये गये। समाधान दिवस में अधिकारीयों के अलावा क्षेत्रीय विधायक डॉ मुकेश वर्मा भी मौजूद रहे ।
शिकोहाबाद तहसील परिसर में आज मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें वीरेंद्र निवासी नगला राधे ने आवास दिलाने, मधुवाला पत्नी सुखवीर निवासी बैरई ने दबंगों द्वारा बकरी बाँधने से मना करने, प्रमोद कुमार निवासी कासुआमई ने राशन कार्ड बनने , करतार सिंह निवासी- गढ़ुमा ने चकरोड को कब्जामुक्त कराने की शिकायत की। वहीँ जावेद पुत्र अब्दुल निवासी मुहम्मद माह, रमेश चन्द्र निवासी फतेहपुर कटैना ने अवैध कब्जे करने की, महताब सिंह निवासी सागर कालोनी ने पार्क में सौंदर्यीकरण कराने की मांग का प्रार्थना पत्र दिया। इसके अलावा भी कई लोगों ने अवैध कब्जे, राशन डीलर की शिकायतें की। इस अवसर पर विधायक डॉ मुकेश वर्मा, एसएसपी राहुल यादवेन्द्र, सीएमओ डॉ एस के दीक्षित, एसडीएम अम्बरीश कुमार बिन्द, तहसीलदार दीपक चन्द्र, बीडीओ प्रभात मिश्रा, एबीएसए विनोद पाण्डेय आदि थे।