Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नई बिल्डिंग में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

नई बिल्डिंग में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

कानपुर/घाटमपुर, जन सामना संवाददाता। माह का दूसरा संपूर्ण समाधान दिवस उप जिलाधिकारी राहुल कश्यप विश्वकर्मा की अध्यक्षता में तहसील के नवनिर्मित भवन में संपन्न हुआ। तहसील दिवस में कुल पचास शिकायती प्रार्थना पत्र आए जिनमें 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। दिवस में एसपी आर ए, सीओ आर के चतुर्वेदी, तहसीलदार अश्विनी कुमार ने भी शिकायते सुनी। पेयजल समस्या को लेकर फरियादी परेशान दिखे कस्बे के मोहल्ला कुष्मांडा नगर से आए आधा दर्जन लोगों ने शिकायत की कि रानी बाजपेई गली में पाइपलाइन अभी तक नहीं पड़ी है। जिससे उन्हें पेयजल की घोर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष महेश चंद ने एसडीएम को 4 सूत्री ज्ञापन सौंपा जिसमें आंधी पानी से किसानों के नुकसान, तालाबों, पोखरो में जल भरवाने गेहूं क्रय केंद्रों में रिश्वतखोरी की शिकायत की गई है। स्थानीय पत्रकार सिराजी द्वारा जन समस्याओं एवं नगरपालिका के भ्रष्टाचार के खिलाफ खबर छापने पर उनके घर की पेयजल सप्लाई बाधित करने एवं नगर पालिका प्रशासन द्वारा उनकी पैतृक भूमि पर जबरदस्ती शौचालय बनाकर प्रताड़ित करने की शिकायत उप जिलाधिकारी राहुल कश्यप विश्वकर्मा से की गई है। उन्होंने शिकायत की जांच करवा कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।