Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पत्नी से झगड़कर पति तालाब में कूदा

पत्नी से झगड़कर पति तालाब में कूदा

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। ग्राम तिलसड़ा में पति पत्नी में झगड़ा हो गया तैश में आए पति ने गांव के ही तालाब में छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की। ग्रामीणों ने उसे बाहर निकालकर समझा-बुझाकर घर भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पतारा पुलिस चैकी क्षेत्र के ग्राम तिलसडा निवासी दरबारी लाल का पुत्र रमेश आज अपनी पत्नी ममता से किसी बात पर लड़ गया। बात बढ़ने पर तैश में आया रमेश गांव के ही तलाब में जान देने के लिए कूद पड़ा मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला और समझा-बुझाकर घर भेज दिया है।