Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पेट्रोल, डीजल मूल्य वृद्धि के खिलाफ जुलूस निकाला

पेट्रोल, डीजल मूल्य वृद्धि के खिलाफ जुलूस निकाला

हाथरस, नीरज चक्रपाणी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर आज शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में पेट्रोल, डीजल मूल्य वृद्धि के खिलाफ एवं बढ़ती महंगाई, बढ़ता भ्रष्टाचार, तानाशाही सरकार की रवैया के खिलाफ कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता एकत्रित हुए। जहां से पैदल साइकिल एवं बैलगाड़ी पर सवार कांग्रेसी हाथ में झंडे तख्तियां लेकर माइक पर नारे लगाते हुए मोदी तेरे राज में कटोरा सबके हाथ में, पेट्रोल डीजल के बढ़े हुए मूल्य वापस लो, वापस लो, अभी तो यह अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है आदि तमाम नारे लगाते हुए सादाबाद गेट, लोहट बाजार, सर्राफा चैराहा, गुड़हाई बाजार, सासनी गेट, क्रांति चैक, पंजाबी मार्केट होते हुए तालाब चैराहे पर पहुंचे। जुलूस में बैलगाड़ी पर मोटर साइकिल रखी हुई थी। भाजपा सरकार से मांग की जा रही थी कि इसको चलाने के लिए पेट्रोल डीजल कहां से लाएं, सिलेंडर रखा हुआ था, महिलाएं भारत सरकार से रसोई गैस के दाम कम करने कि नारे लगा रही थीं। तालाब चैराहे पर कांग्रेसी सड़कों पर बैठ कर धरना देने लगे। धरने को संबोधित करते हुए सभासद विनोद कर्दम एवं योगेश कुमार ओके ने कहा कि कांग्रेस शासन में जो भाजपा के नेता महंगाई की दुहाई देते थे आज वह कहां है उन्हें पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दाम दिखाई नहीं दे रहे। इतने दाम कांग्रेस शासन में कभी नहीं थे।
अवधेश बख्शी, सत्यप्रकाश रंगीला, शरद उपाध्याय नंदा, ललतेश गुप्ता, अजय भारद्वाज एड., राम ब्रिज एड., श्रीमती नीरू शर्मा, कस्तूरी देवी, पन्नालाल, जितेंद्र शर्मा, कपिल नरूला, आकाश पौरुष, मोहम्मद अजीम आदि ने भी मोदी सरकार की निंदा की। शहर अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सरकार नहीं चलाई जा रही है और यही हाल उत्तर प्रदेश का है और उसका कारण है दोनों ही परिवारों से विरक्त हैं। इसके उपरांत प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और वहां राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन उन्हें सौंपा गया।
इस अवसर पर संजय कप्तान, अविनाश पचैरी, मास्टर हरि शंकर वर्मा, मुन्नीदेवी, कपिल सिंह, संदीप कश्यप, संतोष उपाध्याय, मुबीन खान, बबलू खान, मोहम्मद चांद कुरैशी, श्रीमती रीना कप्तान, इंजीनियर पीके हाथरसी, रामवती, मोहम्मद तौसीफ, सलमा बेगम, चिरौंजी देवी, कमला देवी, चमेली देवी, केला देवी, सुनहरी लाल आदि मौजूद थे।