Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पेट्रोलियम मूल्यवृद्धि पर लगायें अंकुश

पेट्रोलियम मूल्यवृद्धि पर लगायें अंकुश

हाथरस, नीरज चक्रपाणी। पेट्रोल एवं डीजल के रेटों में हो रही मूल्यवृद्धि के विरोध में आज जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया और पेट्रोलियम मूल्यवृद्धि पर अंकुश लगाये जाने की मांग की गई।
जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि केन्द्र सरकार निरन्तर पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि करती जा रही है। प्रदेश की जनता निरन्तर पेट्रोलियम पदार्थ में हो रही मूल्यवृद्धि से महंगाई की मार से जूझ रही है। पेट्रोलियम की मूल्य वृद्धि ने हर वर्ग के लागों की कमर तोड़ रखी है। इसी तरह से पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में वृद्धि होती रही तो देश के गरीब, मजदूर, किसान एवं मध्यम वर्ग के लोगों का जीवन जीना दूभर हो जायेगा। जिला कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रपति से मांग की है कि भारत सरकार द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती हुई मूल्यवृद्धि पर अंकुश लगायें। जिससे देश एवं प्रदेश की आम जनता को राहत मिल सके।
ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष करूणेश मोहन दीक्षित, पीसीसी अशोक कुमार गुप्त, जिला कोषाध्यक्ष संजीव आंधीवाल, कृपेन्द्र सिंह चैहान, शशांक पचैरी, ऋषि कौशिक, ब्रह्मदेव शर्मा, जिला प्रवक्ता डा. मुकेश चन्द्रा, गोविन्द शरण चतुर्वेदी, प्रदीप तैनगुरिया, डा. रतन सिंह, रामकुमार सारस्वत, ओ. पी. सिंह छौंकर, श्रीराम यादव, सुरेशचन्द्र शर्मा, विजेन्द्रकांत पाठक, राजाराम सुमन, हरीशंकर शर्मा नेताजी, संजय खान आदि शामिल थे।