Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बिजली कटौती वाले क्षेत्रों से न वसूला जाये बिजली का बिल

बिजली कटौती वाले क्षेत्रों से न वसूला जाये बिजली का बिल

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जफर हाशमी द्वारा सात दिनो से लगातार रमजान माह में सहरी, इफ्तार, तरावीह के समय कानपुर केस्कों प्रशासन द्वारा की जा रही अंधाधुंध बिजली कटौती के विरोध में चमनगंज अजमेरी होटल चौराहे पर प्रदर्शन कर रोजेदारो ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजकर मांग की है कि रमजान माह में आके आदेश को ठेंगा दिखाते हुए कानपुर केस्कों प्रशासन मुस्लिम समुदाय से सौलेता व्यवहार कर रहा है और रमजान से पूर्व जिस प्रकार से कटौती नगर में नही हो रही थी,जो अब हो रही है इससे प्रतीत होता है कि रमजान माह में इबादतों में रोढा डालने के उददेश्य से केस्को प्रशासन इस प्रकार का रवैया अपना रहा है।
प्रदर्शन के दौरान हयात ने कहा कि यदि केस्कों प्रशासन रमजान माह में मुस्लिम समुदाय को बिजली आपूर्ति नही करा सकता तो इस माह का बिल भी न वसूला जाये, उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री व उर्जामंत्री ने रमजान माह शुरू होने से पूर्व सभी जिलो के केस्को प्रशासन को आदेश दिया था कि रमजान में 24 धंटे मुस्लिम बाहुल्य इलाकों को बिजली आपूर्ति कराई जाये लेकिन कानपुर केस्को प्रशासन मनमाने ढंग से बिजली कटौती कर रहा है जिससे मुस्लिम इलाकों में त्राहि त्राहि मची है। प्रदर्शन के दौरान इलिया गोपी, मो0 शादाब, इम्तियाज अहमद, सैयद आदिल, कादिर बेग, जामिन हुसैन, नफीस अहमद, अब्दलु समद, मोहम्मद राशिद, रियाज कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे।