Thursday, April 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ट्रैक्टर चालक एवं ससुराल में रह रहे युवक ने लगाई फांसी

ट्रैक्टर चालक एवं ससुराल में रह रहे युवक ने लगाई फांसी

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। बहन की ससुराल आए भाई ने गांव बाहर पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी। वही ससुराल में रह रहे युवक ने गांव के बाहर बबूल के पेड़ में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम गढ़वा विधनू निवासी विष्णु का पुत्र दीपू 22 वर्ष अपनी बहन की ससुराल तुलसीपुर में आया था आज सुबह गांव के बाहर नीम के पेड़ में अंगौछा से फांसी लगाकर दीपू ने आत्महत्या कर ली। दूसरी घटना पतारा में घटी ग्राम नंदना निवासी कैलाश का पुत्र बबलू अपनी ससुराल पतारा में 8 वर्ष से रह रहा है। उसके 5 वर्ष की पुत्री प्रगति व 3 वर्ष कीपुत्री अन्तिमाहै । आज दोपहर में गेहूं लेने के लिए लोडर लेने निकला बबलू के घर थोड़ी देर में ग्रामीणों ने खबर दी कि उसने गांव के बाहर बबूल के पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। पुलिस ने दोनों शवों को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है।