Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उपचुनाव के नतीजे आने के बाद समाजवादी पार्टी ग्रामीण ने जीत का जश्न मनाया

उपचुनाव के नतीजे आने के बाद समाजवादी पार्टी ग्रामीण ने जीत का जश्न मनाया

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। कैराना और नूरपुर में हुए उपचुनाव के नतीजे आने के बाद से विपक्षी पार्टियों में खुशी की लहर सी दौड़ गयी है इसी कड़ी में आज समाजवादी पार्टी ग्रामीण कानपुर ने जीत का जश्न मनाया और एक प्रेस वार्ता की जिसमें सपा ग्रामीण के जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह यादव, पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया, जिला महासचिव जितेंद्र कटियार समेत तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे सपा के कार्यकर्ताओं ने उपचुनाव में जीत के लिए प्रदेश की जनता को धन्यवाद दिया और अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को इस जीत का श्रेय दिया साथ ही बताया कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी आगामी सभी चुनावो में भाजपा का सूपड़ा साफ कर देगी इस दौरान राघवेंद्र सिंह यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए बताया कि बीजेपी सरकार की असलियत अब जनता के सामने आ रही है और अब समाजवादी पार्टी पूरी लगन के साथ भाजपा की नाकामियों को जनता के सामने लाने का काम करती रही है। इस सरकार में नोटबन्दी और जीएसटी ने छोटे बड़े व्यापारियों की कमर तोड़ दी लालकिला जैसे विश्व धरोहर को नीलाम कर के कानून व्यवस्था के साथ मजाक किया गया है बच्चियों और महिलाओं के साथ बढ़ते रेप की घटनाओं को रोकने में सरकार फेल साबित हुई। इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यक्रताओं ने 2019 के चुनाव मे बीजेपी को बड़े अंतराल से पछाड़ने की बात भी कही। मुख्य रूप से उपस्थित राघवेंद्र सिंह यादव, शिवकुमार बेरिया, जितेंद्र कटियार, आरके यादव, आदि लोग मौजूद रहे।