Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पिछड़े वर्ग के बेराजगार युवक-युवतियों के लिए कम्प्यूटर प्रशिक्षण आनलाइन फार्म करें जमा

पिछड़े वर्ग के बेराजगार युवक-युवतियों के लिए कम्प्यूटर प्रशिक्षण आनलाइन फार्म करें जमा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन द्वारा पिछडे वर्ग के बेराजगार युवक-युवतियों के लिए चलाई जा रही ओ लेवल और सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना को आनलाइन कर दिया गया है। इसके तहत पिछडे वर्ग के युवक युवतियों को ओ लेवल और सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिलवाने हेतु जनपद में संचालित केन्द्र सरकार की संस्था नीलिट से मान्यता प्राप्त संस्थाएं अपना आवेदन पत्र आवश्यक प्रपत्रों सहित विभाग की बेवसाइट ीजजचध्ध्इंबाूंतकूमसंितमण्नचण्दपबण्पद पर लाॅगिन करके जनसुविधा केन्द्रों, साइबर कैफे, निजी इण्टरनेट केन्द्र या विभागीय बेबसाइट पर जाकर 5 जून से 14 जून तक आनलाइन कर सकते है। आनलाइन भरे गये आवेदन पत्र की हार्डकाॅपी आवश्यक संलग्नकों सहित 14 जून की सांय 5 बजे तक निदेशक, पिछडा वर्ग कल्याण उत्तर प्रदेश दशमतल इन्दिरा भवन, लखनऊ में जमा करना अनिवार्य है। यह जानकारी जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने दी है।