Tuesday, April 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मानव प्रशिक्षण सेवा संस्थान द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर शपथ दिलाई गई

मानव प्रशिक्षण सेवा संस्थान द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर शपथ दिलाई गई

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मानव प्रशिक्षण सेवा संस्थान द्वारा मयूर ग्रुप ,जी के जी ग्रुप तथा रोटरी क्लब कानपुर क्लासिक के सहयोग से बिरहाना रोड सरहित के पी एम् अस्पताल दामोदर नगर स्थित सेन्ट्रल इंस्टीटूट ऑफ फायर इंजीनरिंग कालेज तथा रनिया स्थित कानपुर एडविल्स प्रा0 लि0 फैक्ट्री में अलग-अलग टीम बनाकर पर्यावरण बचाव वृक्ष लगाव, वृक्ष है जीवन का आधार, कार्यक्रम का सुभारम्भ डा ज्योति सक्सेना सक्सेना मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पी एम अस्पताल तथा मनोज गुप्ता ने किया।
मनोज गुप्ता ने बया प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में तीन वृक्ष लगाने चाहिए पहला अपने जीवन की सुख सुविधा ऑक्सीजन हेतु दूसरा अपने अंतिम यात्रा हेतु तीसरा समाज के लिए इस अवसर पर डा ज्योति सक्सेना ने शपथ दिलाई गई हम आवश्य्कता अनुसार हो जल का प्रयोग करेंगे ऊर्जा का संरक्षण करेंगे स्वा सहायता से अपने क्षेत्र में सफाई का ध्यान रखेंगे।
लखन शुक्ला अध्यक्ष मानव प्रशिक्षण सेवा संस्थान ने बताया कि जब हमारे घर में एक आदमी आई सी ओ में होता है तो उसको कृतिम ऑक्सीजन दी जाती है जिसपर प्रति घंटे 150 देना पड़ता है यानि एक दिन में 3600 रूपये एक माह में 108000 रूपय एक वर्ष में 1296000 रूपये यदि एक आदमी की औसत आयु 60 वर्ष है और उसे पूरी जिंदगी कृतिम ऑक्सीजन पर रहना पड़े तो उसे 7776000 रूपये की ऑक्सीजन जो हमको देने पड़ते लेकिन आज हम प्रकृति से यह ऑक्सीजन फ्री ले रहे है यदि हम नहीं चेते तो वः दिन दूर नहीं जब हमे बच्चो को बैग के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर ले कर भेजना होगा
इस अवसर पर डा ज्योति सक्सेना डा0 डी एस सचान, डा0 कृष्ण कुमार, लखन शुक्ल, हरीश तिवारी, शाहीन बानो, दिशा अग्निहोत्री, पायल, दुर्गेश, कुलदीप, राजेश, मनोज शर्मा, हर्ष अग्रवाल, सुमित खंडेलवाल, प्रवेश तिवारी, अभिषेक मिश्रा, विवेक यादव आदि उपस्थित रहे।