Tuesday, April 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पीडब्लूडी विभाग की लापरवाही से हर रोज हो रहें हादसे

पीडब्लूडी विभाग की लापरवाही से हर रोज हो रहें हादसे

रेडियम संकेत न लगने से डिवाइडर आए दिन दुर्घटना का कारण बन रहा है।
मौत को दावत दे रहा डिवाइडर आये दिन हो रहे हादसे
आधे अधूरे डिवाइडर के निर्माण से आए दिन हो रही है घटनायें
इलाहाबाद, मिथलेश कुमार वर्मा। इलाहाबाद जी. टी. रोड बेगम बाजार के पास बमरौली, पुलिस चौकी के पास रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने सड़क पर अधूरा डिवाइडर निर्माण राहगीरों के लिए साबित हो रहा जान लेवा लेकिन जिम्मेदारों की नींद हर रोज हो रही घटनाओं के बाद भी नही टूट रही है। कानपुर से इलाहाबाद जीटी रोड की तरफ जाने वाले मार्ग पर स्थित इस डिवाइडर को आधा अधूरा छोड़ दिया गया है। रेडियम संकेत न लगने से डिवाइडर आए दिन दुर्घटना का कारण बन रहा है। वहां किसी भी प्रकार का कोई चेतावनी बोर्ड या अंधेरे मे जानकारी देने कोई रेडियम लाइट भी नही लगाई गई। जिसके कारण चालक भ्रमित होकर दुघर्टना का शिकार हो जा रहा है। तेज रफ्तार में आ रहे वाहन चालक डिवाइडर को दूर से न देख पाने के कारण अचानक अपना संतुलन खो बैठते हैं। स्थानीय लोगों की माने तो कभी किसी कर्मचारी ने चेतावनी बोर्ड रखने का ख्याल नही किया इतने हादसे होते जा रहे हैं।
सैकड़ो वाहन डिवाइडर के बीचों बीच चढ़ चुके है। आये दिन कोई न कोई वाहन डिवाईडर के बीचो बीच में फंस जाता है उसके बाद भी कोई अधिकारी सुध नही ले रहा है। आस पास के क्षेत्रीय लोगों का कहना है। डिवाइडर से पहले ठेकेदारों को बमरौली चौकी के बाद स्पीड ब्रेकर बनाने चाहिए थे। जिससे इस तरह के हादसे से बचा जा सकता है। क्या विभाग किसी बड़ी दुर्घटना के घटने का इंतजार कर रहा है। विभाग को कोई ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए जिससे घटनाओं को रोका जा सके।