Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आतिशबाजी से जले युवक की मौत

आतिशबाजी से जले युवक की मौत

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। कानपुर देहात जनपद के सरसी गांव निवासी ननकू लाल ने स्थानीय पुलिस को बताया कि बीती 20 मई को उसका पुत्र धौकलपुर गांव में आई बरात में आया था। जहां आतिशबाजी चलाते समय गोले की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसकी हैलट में उपचार के दौरान बीती 3 जून को मौत हो गई। पीड़ित पक्ष ने आतिशबाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई है।