Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » समाजवादियों ने दिया अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष को ज्ञापन

समाजवादियों ने दिया अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष को ज्ञापन

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष व पूर्व विधायक तनवीर हैदर उस्मानी को ज्ञापन दे कर हज यात्रा पे जीएसटी लगने का विरोध किया और मांग करी की आयोग हस्तक्षेप कर हज यात्रा को जीएसटी मुक्त कराए। प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष और समाजवादी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने आयोग अध्यक्ष तनवीर हैदर उस्मानी से कहा की जीएसटी लागू होने के बाद से ही व्यापारी बेहद परेशान हैं, और व्यापारी भावनात्मक रूप से यह जान के बेहद आहत हैं की हज यात्रा तक पे जीएसटी लग रही है वह भी 18 प्रतिशत तक। अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की हज यात्री धार्मिक पूर्ति के लिए मक्का मदीना जाते हैं न की किसी व्यापारिक मकसद से। अभिमन्यु गुप्ता ने बताया की 1 जुलाई 2017 से जब से जीएसटी लागू हुई, तब से प्रान्तीय व्यापार मण्डल व समाजवादी व्यापार सभा स्वर्ण मंदिर लंगर के लिए हो रही खरीद पे ली जा रही है जीएसटी का विरोध कर रहे थे। केंद्र सरकार ने पिछले हफ्ते लंगर से जीएसटी माफी का निर्णय ले लिया है। अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की ऐसे ही व्यापारी चाहते हैं कि सरकार हज यात्रा के लिए खरीदी जा रही टिकट पे जीएसटी न ले या कम से कम उत्तर प्रदेश सरकार उस ली गई जीएसटी को हज यात्री को वापिस करने की व्यवस्था करे।हज यात्रा पे जीएसटी लगना संविधान की मूल धारणा के ही विरुद्ध है। अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की अल्प संख्यक आयोग का इस अहम और गम्भीर मुद्दे पे हस्तक्षेप मानवता के लिए मिसाल कायम करेगा। अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की टैक्स हम व्यापारियों से व्यापार के लिए लिया जाए न कि हज यात्री से इबादत के लिए जो कि संविधान के तहत उसका मौलिक अधिकार है।अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष तनवीर हैदर उस्मानी ने आश्वासन दिया की के इस मुद्दे को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री स्तर तक उठाएंगे और पूरा प्रयास करेंगे की हज यात्रियों को राहत मिले।सपा व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता, मण्डल के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय बिस्वारी, प्रदेश महासचिव व जेल पर्यवेक्षक हरप्रीत सिंह बब्बर, प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र संधू, बॉबी सिंह, जफर अहमद, शब्बीर अंसारी, पारस गुप्ता, नगर अध्यक्ष शुभम जेटली, ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार, मो शादाब, अंकुर गुप्ता आदि मौजूद रहे।