Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आयुक्त आगरा मण्डल जनपद के विकास खण्ड एका व जसराना के गांव करेंगी निरीक्षण

आयुक्त आगरा मण्डल जनपद के विकास खण्ड एका व जसराना के गांव करेंगी निरीक्षण

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। आयुक्त आगरा मण्डल आगरा 10 जून को जनपद के विकास खण्ड एका के ग्राम भादऊ, मचन, सिंहपुर, आजमपुर सिलौटा, जहानपुर, कैलई तथा विकास खण्ड जसराना के बनवारा, अतुर्रा, न0 शादी, सलेमपुर जसराना, पलिया दोयम, बड़ागाॅव का निरीक्षण करेंगे।