Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तीसरे दिन भी जारी रहा ग्राम पंचायत सचिवों का अनिश्चित कालीन धरना

तीसरे दिन भी जारी रहा ग्राम पंचायत सचिवों का अनिश्चित कालीन धरना

तीन सूत्रीय मांगो को लेकर विकास भवन के सामने धरने पर बैठे ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिले के नौ ब्लाकों में कार्यरत ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर छह जून से विकास भवन के सामने अनिश्चित कालीन हडताल पर बैठे है। धरना प्रदर्शन कर रहे ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संघ द्वारा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया गया।
जिला अध्यक्ष जितेन्द्र यादव ने कहा कि तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारियों ने सरकार को पहले ही चेतावनी दे दी थी। कई बार एक और दो दिवसीय धरने दिए। काली पट्टी बांधकर कार्य किया। भूख हडताल पर भी रहे। इसके बाद भी सरकार द्वारा मांगों की ओर ठोस कदम नहीं उठाया गया। मजबूरन हम सभी को अनिश्चित कालीन हडताल पर जाने को विवश होना पडा है। उन्होंने कहा कि यदि हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो शासकीय योजनाओं का बहिष्कार किया जाएगा। महामंत्री हरेन्द्र बघेल ने कहा कि सचिवों की कार्य संस्कृति के अनुरूप तीनों मांग पूर्णतया न्यायोचित है। अब हड़ताल तभी खत्म होगी जब हमारी तीनों मांगो पर विचार विमर्श कर शासनादेश जारी कर देगा। रामनेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि शासन की हठधर्मिता आगे अब झुकेंगे नहीं और अपना हक पाकर रहेंगे। धरना के दौरान दिलीप कुमार, दुर्वेन्द्र सिंह, बृजकिशोर, विनोद कुमार, अशेाक कुमार, राकेश कुमार, धर्मेन्द्र यादव, यशपाल, संजीव चतुर्वेदी, मधु सगर, विनीता, सौरभ, रिषभ, बृजेश कुमार, पीयूष कांत, विनय कुमार, अभय कुमार, गौरव, महेश शाक्य, सुनील शाक्य, निर्मल यादव, सुरेन्द्र कुमार, हीरालाल, संतोष यादव, कुशलपाल, शिवा तिवारी, आदित्य मिश्रा, जितेन्द्र राजपूत, मानप्रताप, अरूण कुशवाह, विपिन कुमार, राम शंकर, प्रशांत, मुनील यादव, ब्रज किशोर यादव, अविनाश, जसवंत, रवि मिश्रा आदि मौजूद रहे।