Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कानून एवं शांति व्यवस्था दुरस्त रखने के साथ ही ईद-उल-फितर पर्व पर पूरी तरह से रहे सतर्क: डीएम-एसपी

कानून एवं शांति व्यवस्था दुरस्त रखने के साथ ही ईद-उल-फितर पर्व पर पूरी तरह से रहे सतर्क: डीएम-एसपी

डीएम-एसपी कानून एवं शांति व्यवस्था व एन्टी भू-माफिया टास्क फोर्स संबंधी अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए

ईद-उल-फितर पर्व पर साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत आदि की व्यवस्थायें रहें दुरस्त: राकेश
राजस्व व पुलिस की गठित संयुक्त टीम निर्धारित तिथियों पर टीमें भूमि विवाद प्रकरणों का निस्तारण व एन्टी भू-माफिया के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करें युद्धस्तर पर: डीएम-एसपी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कैम्प सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक राधेश्याम ने निर्देश दिये कि जनपद में एसडीएम और क्षेत्राधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण कर कानून एवं शांति व्यवस्था पूरी तरह से दुरस्त रखे। ईद-उल-फितर का पर्व को देखते हुए सभी जगह शांति समिति की बैठक पूरी कर ले यदि कही छूट गयी हो या पुनः जरूरत हो तो उसको भी कर ले। उन्होंने कहा कि ईद-उल-फितर प्रेम, शांति, सद्भावना, भाईचारा परस्पर बढ़ाने के साथ ही राष्ट्रीय एकता व अखण्डता को मजबूती प्रदान करने वाला पर्व है। इसको सकुशल सम्पन्न कराने की समूचित तैयारियां दुरस्त कर ले। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि विद्युत, पानी, साफ सफाई की व्यवस्था दुरस्त रखने के साथ ही कही ढीले तार हो उसे ठीक करा ले। मस्जिद जहां पर नवाज अता होती है वहां की गलियां, रास्ते ठीक करा ले कही गढ्ढे, कीचड़ आदि न हो साथ ही शुकर आदि पशु पालकों से जानवरों को बाडे में आवागमन के समय रखने के भी निर्देश दिये है। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, पानी आदि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे एसडीएम से सम्पर्क कर एक बार समुचित व्यवस्थाओं को देख ले किसी भी प्रकार की सप्लाई प्रभावित न हो उसके लिए बेकप की भी व्यवस्था तैयार रखे। विशेष इसके अलावा असमाजिक तत्वों पर भी कडी नजर रखे त्योहार के समय खुराफात करने वाले सक्रिय हो जाते है इन पर विशेष नजर रखकर पूर्व में ही इनके विरूद्ध कार्यवाही कर ले। एन्टी भू-माफिया टास्क फोर्स के अन्तर्गत बड़े भू-माफियों पर कार्यवाही की जाये। छोटे गरीब किसानों को परेशान न करें। कईबार संज्ञान में आता है कि बार-बार कब्जा छुडाने पर भी कब्जादारों द्वारा कब्जा कर लिया जाता है ऐसे मामलों में संबंधित को तत्काल गुण्डाएक्त की कार्यवाही अमल में लाकर कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिह ने पुलिस अधीक्षक सहित सभी एसडीएम व सीओ को निर्देश दिये कि राजस्व व पुलिस की गठित संयुक्त टीमों को निर्धारित तिथियों पर व ग्राम ग्राम में उपस्थित होकर भूमि विवाद संबंधी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं प्रभावी निस्तारण किये जाये तथा मा. न्यायालय में विचाराधीन मामलों को छोडकर शेष प्रकरणों का समाधान ग्राम के सभ्रान्त लोगों व राजस्व समिति के सदस्यों की उपस्थिति में आपसी बातचीत, सुलह समझौता के माध्यम से विधिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए किया जाये तथा प्रकरणवार सुलहनामा तैयार किया जायें के निर्देश दिये गये है साथ ही संयुक्त टीम के सभी सदस्यों, पक्षकारों तथा ग्राम के संभ्रान्त व्यक्तियों के हस्ताक्षर करायें जायें, यदि ग्राम में समयाभाव अथवा किसी विशेष परिस्थितियों में किन्ही प्रकरणों का समाधान उसी दिन नही हो पता है तो संयुक्त टीम द्वारा अगले दिन ग्राम में जाकर मामले का समाधान कराया जाये, संयुक्त टीम द्वारा अभियान दिवस पर कार्यवाही पूर्ण करने के उपरान्त कृत कार्यवाही का पूर्ण विवरण आईजीआरएस पोर्टल में दर्ज किया जायें, संयुक्त टीम द्वारा आईजीआरएस में दर्ज सभी प्रकरणों के साथ ऐसे प्रकरणों का भी निस्तारण किया जाये जो प्रकरण पूर्व से आईजीआरएस पोर्टल में सूचीवद्ध न हो और ग्राम भ्रमण के समय उनके संज्ञान में आये हो तथा संयुक्त टीम द्वारा ग्राम में अवशेष भूमि विवादों की जानकारी जनसामान्य से भी प्राप्त की जाये तथा उन्हें भी मौके पर ही निस्तारित कर उनका विवरण एवं कृत कार्यवाही की आख्या आईजीआरएस पोर्टल मंे दर्ज करायी जायें। उन्होंने कहा कि संयुक्त टीम इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेगी कि न्यायालयों मंे विचाराधीन वादों के अतिरिक्त संबंधित ग्राम में भूमि संबंधी कोई अन्य विवाद शेष नही है। संयुक्त टीम, अभियान दिवस पर सीमा संबंधी अथवा मार्गाधिकार और अन्य सुखाचार संबंधी प्रकरणों को यथास्थिति राजस्व संहिता – 2006 की धारा-24 अथवा धारा -25 के अन्तर्गत किया गया निस्तारण मानते हुए निस्तारित किये गये समस्त प्रकरणों की पत्रावलियां/सुलहनामा आदि उपलब्ध हो, को तथा ग्राम के विवाद रहित होने का प्रमाण पत्र आदि समस्त अभिलेख तहसील में संरक्षित कराये जायें के निर्देश दिये गये है। उन्होंने कहा कि संयुक्त टीम के सदस्य भूमि विवादों के साथ ही एन्टी भू-माफिया संबंधी कार्यवाही शासन व प्रशासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप युद्धस्तर पर पूरा करें। बैठक में एडीएम प्रशासन शिवशंकर गुप्ता, एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह, एडीएम न्यायिक राजेन्द्र सिंह सेंगर, एडी सूचना प्रमोद कुमार, एसडीएम सदर परवेज अहमद, राजीव राज, बृजेश कुमार, दीपाली कौशिक, विजेता, तहसीलदार, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अंजू वर्मा आदि जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।