Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बीएड छात्र ने लगाया अवैध वसूली का आरोप

बीएड छात्र ने लगाया अवैध वसूली का आरोप

टूंडला, जन सामना संवाददाता। थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव बनकट निवासी शिवशंकर पुत्र अशोक कुमार ने आगरा यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार को भेजी शिकायत में लिखा है कि वह एससी जाति का है। उसने बीएड सत्र 2017-19 के लिए बाबूराम महाविद्यालय में प्रवेश लिया था। सरकार ने शुल्क प्रतिपूर्ति के रूप में उसकी फीस 51 हजार 250 रूपए जमा करा दिए। अब स्कूल संचालक द्वारा अवैध रूप से विवि फार्म भरवाने के नाम पर पांच हजार रूपए की मांग की जा रही है। पीडित का कहना है कि वह गरीब है और उसके पिता दिव्यांग हैं। इसकी वजह से वह विवि की फीस जमा करने में असमर्थ है।