Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्राईवेट ट्रामा सेंटर के लोगों ने सर्विस रोड पर बनाया वाहन पार्किग

प्राईवेट ट्रामा सेंटर के लोगों ने सर्विस रोड पर बनाया वाहन पार्किग

सर्विस रोड पर घण्टों जाम से जूझ रही है शहर की जनता
आगरा जाने वाले गंभीर मरीजों की जान को बना हुआ है खतरा
फ़िरोज़ाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। प्राईवेट ट्रामा सेन्टर के कर्मचारियों ने वाहन पार्किग के नाम पर सर्विस रोड पर अतिक्रमण कर लिया। जिससे सरकारी अस्पताल की एंबुलेंसों को सर्विस रोड से निकलना दुश्वार हो गया है। सर्विस रोड पर आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। पुलिस प्रशासन के साथ जिला प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नही है।
बताते चले कि सेवार्थ संस्थान द्वारा पूंजीपतियों के साथ मिलकर निजी ट्रामा सेंटर तो बना लिया। जहां मरीजों का जमकर दोहन किया जाता है, लेकिन वाहन पार्किग के नाम पर सरकारी सम्पति पर अवैध कब्जा कर लिया था। काफी दिनों से इस कि शिकायत विभिन्न सूत्रों से जिला प्रशासन को दी जा रही थी। जिसके चलते सरकारी भूमि पर सैनिक अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू हो गया। जिसके चलते निजी ट्रामा सेन्टर का वाहन स्टैण्ड गायब हो गया। लेकिन ट्रामा सेन्टर के कर्मचारियों ने जिला अस्पताल की ओर से जैन नगर जाने वाले सर्विस रोड पर अतिक्रमण करते हुए वाहन स्टैण्ड बना लिया। जिससे सर्विस रोड के दोनो ओर बाइक व कारें खडी कर दी जाती है। जिससे सर्विस रोड पर जाम लग जाता है। इस बीच सरकारी ट्रामा सेन्टर से निकलने वाली एंबुलेंस या अस्पताल आने वाली 108, 102 की गाडियों सर्विस रोड पर जाम में फस जाती है। इतना ही नही सरकारी ट्रामा सेन्टर से आगरा रैफर किये मरीजों की जान को भी काफी खतरा रहता है। क्योंकि एंबुलेंस काफी समय तक सर्विस रोड पर फंसी रहती है।