Tuesday, April 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मलिखानपुर के समीप चल रहा था अवैध रिफलिंग का कारोबार

मलिखानपुर के समीप चल रहा था अवैध रिफलिंग का कारोबार

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शिकोहाबाद में अवैध रूप से घरेलू सिलेंडरों से वाहन और छोटे सिलेंडरों में रिफलिंग का कारोबार नगर में बड़े पैमाने पर हो रहा है। ऐसे ही एक ठिकाने पर पुलिस ने छापा मार कार्रवाई की तो वहां पूरा अवैध रूप से रिफलिंग का कारोबार चलता मिला। हालांकि इस दौरान पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी। मौके से १५ सिलेंडर भरे व खाली, कांटा, बांट, तीन रिफलिंग की मशींने व अन्य सामान बरामद हुआ है।
थाना शिकोहाबाद पुलिस को सूचना मिली कि मलिखानपुर के समीप ऊसरा में अवैध रिफलिंग का कारोबार चल रहा है। पुलिस ने रात में छापामार कार्रवाई की। पुलिस के पहुंचने से पहले ही रिफलिंग के कारोबार में जुड़े लोग भाग गए। पुलिस कौ मौके से रिफलिंग का सामान जिसमें 15 सिलेंडर, कांटा, बांट, तीन रिफलिंग की मशीनें और अन्य सामान बरामद किया। उप निरीक्षक अशोक कुमार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अवैध रूप से गैस रिफलिंग करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक ने विजय गौतम ने बताया शीघ्र ही आरोपियों को पुलिस प्रकाश में लाकर गिरफ्तार कर जेल भेजेगी।