Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तालाबों का दस वर्षीय पट्टा आवंटन करने हेतु शिविर 27 जुलाई को

तालाबों का दस वर्षीय पट्टा आवंटन करने हेतु शिविर 27 जुलाई को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। तहसील भोगनीपुर के अन्तर्गत मत्स्य पालन हेतु उपयुक्त तालाबों का दस वर्षीय पट्टा आवंटन करने हेतु तहसील भोगनीपुर में 27 जुलाई को प्रातः 10 बजे से शिविर का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए एसडीएम भोगनीपुर राजीव राज ने बताया कि आवंटन उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत पात्र व्यक्तियों का अवंटन/नीलामी के द्वारा किया जायेगा। मत्स्य शिविर में मत्स्य पट्टे/नीलामी में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को नवीनतम आय एवं जाति प्रमाण पत्र जो विज्ञापन की तिथि से 6 माह से अधिक पुराना न हो प्रस्तुत करना होगा। शिविर में मछुवा समुदाय के व्यक्ति को प्राथमिकता दी जायेगी। इच्छुक व्यक्ति शिविर में भाग ले सकते है। इसकी विस्तृत जानकारी एसडीएम कार्यालय भोगनीपुर व जिला मत्स्य कार्यालय आदि से भी ले सकते है।