Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सोलर फोटोवोल्टेइक इरीगेशन पम्प योजना से कृषक ले लाभ

सोलर फोटोवोल्टेइक इरीगेशन पम्प योजना से कृषक ले लाभ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सोलर फोटोवोल्टेइक इरीगेशन पम्प योजनान्तर्गत जनपद कानपुर देहात में 2 एचपी डीसी के 20,3 एचपी डीसी के 40, 3 एचपी एसी के 10 एवं 5 एचपी एसी के 5, कुल 75 सोलर पम्प का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसमें 50 प्रतिशत से 70 प्रतिशत क्षमतानुसार अनुदान लघु/सीमान्त, अनु0 जाति/जनजाति एवं महिला कृषकों को देय है। लघु एवं सीमान्त कृषक उपलब्ध न होने पर अन्य कृषको को भी योजना का लाभ दिया जायेगा। यह जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने बताया कि कृषक भाई यह जाने कि उन्ही कृषकों को योजना का लाभ दिया जायेगा जिनके पास सुनिश्चित सिंचाई की सुविधा नही है या पम्प सेट आदि से सिंचाई का कार्य कर रहे है वह उनके स्थल विद्युत ग्रिड से 300 मीटर की दूरी पर है। जिन कृषकों के पास विद्युत संचालित पम्प होनंे उन्हें योजना का लाभ नही दिया जायेगा। इच्छुक कृषक (फसल उत्पादक कृषक, गन्ना उत्पादक कृषक, फल उत्पादक कृषक, सब्जी उत्पादक कृषक एवं मत्स्य उत्पादक कृषक को कृषि की वेवसाइड पर पंजीकृत कराते हुए सोलर पम्प की मांग करनी होगी। कृषक का चयन प्रथम आवत प्रथम पावत के आधार पर किया जायेगा। 2 एचपी के लिए वाटर के लिए बोरिंग का साइज 4 इन्च एवं 3 व 5 एचपी के लिए बोरिंग का साइज 6 इन्च होना चाहिए। उन्होंने बताया कि सोलर फोटोबोल्टेइक इरीगेशन पम्पों पर देय अनुदान क्षमता 2 एचपी डीसी कुल धनराशि 2.40 लाख, केन्द्रांश लाभ में 0.60, राज्यांश लाभ में 1.08, कृषक अंश लाख में 0.72 है इसी प्रकार 3 एचपी डीसी, 3.60, 0.90,1.62,1.08, 3 एचपी एसी 3.00, 075, 1.35, 0.90 तथा इसी प्रकार 5 एचपी एसी कुल धनराशि 2.75 लाख, केन्द्रांश 0.85 लाख, राज्यांश में 0.95 लाख, कृषक अंश 2.85 लाख है। सोलर पम्प की जानकारी प्राप्त करने के लिए ब्लाक स्तर पर स्थापित राजकीय कृषि बीज भण्डार के प्रभारी से सम्पर्क करें।