Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खाद्य सुरक्षा टीम की छापेमारी, दूध, खोया और पनीर का सैंपिल भरे

खाद्य सुरक्षा टीम की छापेमारी, दूध, खोया और पनीर का सैंपिल भरे

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। रविवार सुबह खाद्य सुरक्षा टीम ने नगर में छापेमारी की। इस दौरान तीन दूधियों के सैंपिल भरे वहीं एक डेरी से खोया और पनीर का सैंपल लिया गया। टीम की कार्यवाही से नगर के दूधिया और डेयरी संचालकों में खलबली मच गई। टीम ने सभी के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिये हैं।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार शंखवार के नेतृत्व में रविभान और अनिल कुमार ने कर्मचारियों के साथ छापेमार कारवाई की। सर्वप्रथम एटा रोड पर एफसीआई गोदाम के समीप तीन दूधियों को रोका और उनका दूध चेक किया। जिसमें राधेश्याम दूधिया जो कृष्णा डेरी पर सप्लाई देता है का दूध चेक किया और उसका सैंपिल भरा। इसके बाद अनूप कुमार यादव जो फौजी डेरी पर दूध ले जा रहा था उसका भी सैंपिल भरा। देवेंद्र कुमार दूधिया जो पांडे डेरी पर दूध ले जा रहा था, उसका भी सेंपिल भरा। अनिल कुमार ने बताया कि दूध में मिलावट पाई गई। जिसका सेंपिल जांच के लिए भेजा गया है। इसके बाद टीम स्टेशन रोड स्थित रामा डेरी पर पहुंची और यहां पर खोया और पनीर को चैक किया। डेरी पर ५० किलो खोया और ५० किलो पनीर स्टाक में मिला। खोया और पनीर में मिलावट की शिकायत पर सेंपल भरा और जांच के लिए भेज दिया। रविभान ने बताया कि रामा डेरी की शिकायत जिलाधिकारी के यहां की गई थी। शिकायत के आधार पर ही जांच की गई है। खोया और पनीर में मिलावट पाई गई है। जिसको जांच के लिए भेज दिया है। जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।