Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » साथी की गोली से पीएसी जवान की मौत

साथी की गोली से पीएसी जवान की मौत

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। यूपी के हाथरस जिले के कस्बा पुरदिलनगर के मुरली मनोहर मंदिर में पीएसी की 15वीं बटालियन कैंप कर रही है। सोमवार शाम को कानपुर देहात जिले का रहने वाला एचसीपी केवल सिंह अपनी कारबाइन लोड कर रहा था। तभी अचानक गोलियां चल गई। कारबाइन से निकली तीन गोलियां पास ही आराम कर रहे एचसीपी राम किशोर तिवारी पुत्र जमुना प्रसाद तिवारी निवासी गांव रिहरी थाना मुर्रा जिला कन्नौज के जा लगीं। एचसीपी केवल सिंह ने तत्काल एचसीपी राम किशोर तिवारी को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सूचना पर एसपी हाथरस सुशील घुले भी पहुंच गए।