Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बूथ जीतो- चुनाव जीतो के विजयी मंत्र पर काम कर रही भाजपा

बूथ जीतो- चुनाव जीतो के विजयी मंत्र पर काम कर रही भाजपा

लापरवाह बीएलओ की शिकायत एडीएम से
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। विगत 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भाजपाइयों को बूथ जीतो चुनाव जीतो का विजयी मंत्र दिया था। 2014 के उक्त चुनाव में बेहतर बूथ प्रबंधन के कारण भी भाजपा को देश के इतिहास में पहली बार ऐतिहासिक सफलता के साथ पूर्ण बहुमत मिला था। विपक्ष चारों खाने धड़ाम हो गया। किसी भी दल को विपक्षी दल होने की मान्यता लायक सीटें तक न मिली। भाजपा 2014 में मिली उस एतिहासिक सफलता को दोहराने के लिए बेहतर बूथ मैनेजमेंट के काम में फिर से जुट गई है। जिलों के पदाधिकारियों से लेकर प्रदेश अध्यक्ष, सरकार के मंत्री, विधायक एवं सभी दिग्गज नेता बूथों पर जाकर इस भीषण गर्मी में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य कर पसीना बहा रहे हैं। यह पहली बार हो रहा है कि किसी राजनीतिक दल द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है। इसमें बीएलओ की लापरवाही भी सामने आ रही है। कई नए व पुराने लोगों के वोट तक नहीं बने हैं और न ही बड़ी संख्या में घर छोड़ चुके व मृतको के नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं। भाजपा कानपुर- बुंदेलखंड की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती कमलेश गौतम ने मंगलवार को गोविंद नगर उत्तर के बूथ 17 एवं 18 में भाजपाइयों के साथ सुबह 9ः00 बजे से मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम शुरू किया। घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन किया ।बड़ी संख्या में लोगों ने अभी तक मतदाता सूची में नाम न होने वोटर आई डी कार्ड न बनने की शिकायत की। इस पर उन्हें फार्म 6 उपलब्ध कराया गया। भाजपाई भी बड़ी संख्या में लोगों के अभी तक वोटर न बनने से भौचक्के रह गए। क्योंकि सरकारी स्तर पर बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाता बनाने का कार्य काफी दिनों से किया जा रहा है। लापरवाही पर उन्होंने तत्काल बीएलओ दिव्या तिवारी को तत्काल अपने बूथ 17-18 ब्लॉक- सी पहुंचने के लिए कहा, बीएलओ दिव्या ने अभी समय न होने व शाम को आने की बात कहकर फोन काट दिया। बीएलओ के इस व्यवहार पर कमलेश ने इसकी शिकायत जिले के मतदाता सूची प्रभारी रघुराज शरण से की। उन्होंने इसकी शिकायत ए डी एम को कर दी।इसके एक घंटे बाद बीएलओ मौके पर पहुँच गई ।भाजपाइयों ने उन्हें मतदाता पुनरीक्षण कार्य सही से करने की हिदायत दी।भाजपा की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती कमलेश गौतम ने बताया कि ज्यादातर लोगों को यह मालूम ही नहीं होता कि नगर निगम व लोकसभा- विधानसभा की मतदाता सूची अलग- अलग होती है। मतदाता सत्यापन कार्य में कई उन लोगों के मतदाता सूची में नाम नहीं मिले जिन्होंने नगर निगम चुनाव में वोट डाला था उन सभी को फॉर्म दे कर जल्द ही भर कर देने को कहा गया है। बड़ी संख्या में जनवरी 2018 व 2019 को 18 वर्ष पूर्ण कर चुके व कर रहे युवाओं को फॉर्म6 दिए गए उन्होंने कहा कि नए व छूटे हुए मतदाताओं का नाम सूची में जुड़वाने के साथ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी जन जन तक पहुचाई जा रही है।बूथ समिति ही चुनाव जिताने का कार्य करती है इसलिए स्थानीय बूथ समितियों के साथ बड़े नेताओं को भी जूटनेे के लिए कहा गया है उन्होंने कहा कि हमें पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक, सामान्य सभी के घर जाना है और उन्हें अपने समर्थन के लिए तैयार करना है। भाजपाइयो खासकर बूथ अध्यक्षों की मेहनत व पसीना बेकार नही जाएगा। 2019 के चुनाव परिणाम 2014 से भी अच्छे आएंगे।पुनरीक्षण कार्य मे प्रमुख रुप से जिला विस्तारक दिनेश यादव, जिला महामंत्री शिव शंकर सैनी, मडंल अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, प्रकाश वीर आर्य, अनीता दीक्षित, प्रकाश सिंह चैहान, रणविजय सिंह राठौर, नीतू सिंह सेगंर आदि थे।