Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » योग दिवस की समीक्षाःस्वागत

योग दिवस की समीक्षाःस्वागत

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पतंजलि योग समिति की बैठक कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित नया मिल प्रांगण में ठा. लक्ष्मीनारायण मंदिर पर राज्य प्रभारी विपिन आर्य के निर्देशन में हुई। जिसमें योग दिवस कार्यक्रम की समीक्षा की गई तथा मंदिर प्रबंधक आई. पी. शर्मा का अंगवस्त्र पहना कर स्वागत किया। जिला प्रभारी रिषी कुमार ने 27 जुलाई को गुरू पूर्णिमा दिवस तथा 4 अगस्त को जड़ी-बूटी दिवस मनाने का आव्हान किया।
जिला प्रवक्ता राजेश वाष्र्णेय व युवा जिला प्रभारी विक्रमसिंह ने राज्य प्रभारी विपिन आर्य का दुपट्टा पहनाकर जोशीला स्वागत किया। जिला प्रभारी त्रिलोकचन्द्र भारद्वाज व सिकन्द्राराऊ तहसील प्रभारी सेक्रेटरी सिंह यादव को बनाया गया। बैठक की अध्यक्षता योगेन्द्र शर्मा व संचालन विधि प्रकोष्ठ प्रभारी त्रिलोकचन्द शर्मा ने किया। बैठक में अनिल कूलवाल, भरत माहेश्वरी, विशन स्वरूप, कृष्णवीर सिंह, प्रमोद कुमार, कुलदीप शर्मा, हरीबाबू राना, पी. एस. रावत, हरीबाबू गोस्वामी, राजेश योगी, श्रीमती ललिता सिंघल, खुशबू, ज्योति अग्रवाल आदि उपस्थित थे।