Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 4 वाहन चोर गिरफ्तार

4 वाहन चोर गिरफ्तार

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार जसवंतनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली थी कि सैफई रॉड अजोरा के पास कुछ चोर चोरी की योजना बना रहे है मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से 4 चोरो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरो से पूछताछ में चोरो ने बताया हम लूट को अनजाम तब देते थे जब वाहन मालिक अपनी गाड़ी खड़े करके चला जाता था तभी हम गाड़ी को चुरा लेते थे पुलिस की पूछताछ में चोरो के पास से लूटी हुई 5 मोटरसाइकिल, 1 ऑटो, 1 तमंचा, 7 जिंदा कारतूस समेत 1 पौनिया बरामद की है। पकड़े गए सभी चोरो पर विभन्न थानों में लूट के मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने सभी पकड़े गए चोरो पर कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।