Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मृतक दरोगा के परिजनों को 50 लाख रुपया का मुआवजा दिया जाए-अमिताभ बाजपेयी

मृतक दरोगा के परिजनों को 50 लाख रुपया का मुआवजा दिया जाए-अमिताभ बाजपेयी

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। बीते दिनों हुई सजेती थाने परिसर के पुलिस आवास पर एचसीपी की चाकुओं से गोंदकर निर्मम हत्या कर दी गयी थी उससे आम जनता के अंदर भय व्याप्त हो गया है। प्रदेश की ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी ने फूलबाग स्थित गांधी प्रतिमा पर सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ धरना दिया और प्रदेश के साथ साथ केंद्र की सरकार को भी अपना निशाना बनाया। मृतक दरोगा के परिजनों को 50 लाख रुपया का मुआवजा दिया जाए। इस धरने में योगी तेरे जमाने में दरोगा की हत्या थाने में जैसे नारे लगाए जा रहे थे और असफल कानून व्यवस्था को लेकर तीर भी चलाये जा रहे थे धरने के नेतृत्व कर रहे विधायक अमिताभ बाजपेयी ने बताया कि वर्तमान की भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था छिन्न भिन्न हो गयी है। अपराधी बेलगाम हो चुके है प्रदेश में बढ़ते अपराधों का इसकदर बोल बाला हो गया है कि अब बेखौफ बदमाश थाने परिसर में ही दरोगा की हत्या कर सरकार को चुनौती देने का कार्य कर रहे है प्रदेश सरकार न तो अपराधों पर लगाम लगा पा रही है और न ही अपराधियो पर ही अंकुश लगा पा रही है हर तरफ हत्या,लूट, डकैती बढ़ती जा रही है और सरकार मौन है थाने में ही जब पुलिस के लोगों की हत्या हो रही है तो जनता का क्या होगा। हमारी मांग है कि दरोगा के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा दिया जाए और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। धरने में चंद्रेश सिंह, नीरज सिंह, अभिमन्यु गुप्ता समेत सैकड़ो की संख्या में सपाई मौजूद रहे।