Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की बैठक संपन्न

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की बैठक संपन्न

डीएम नेहा शर्मा बैठक को संबोधित करते हुये।

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी एडीओ (पंचायत)ग्राम विकास अधिकारियों और ग्राम पंचायत अधिकारियों को गांव में अधिक से अधिक शौचालय निर्माण कराने व उसके इस्तेमाल के लिए प्रेरित करते हुये कहा कि हम लोग सरकारी धन का बेहतर इस्तेमाल करके समाज में कुछ सरकारी धन का बेहतर इस्तेमाल करके समाज में कुछ अच्छा कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि शौचालय की उपयोगिता और उसकी आवश्यकता सभी लोग भलि भाॅति समझ रहे हैं और अब आवश्यकता है कि हम लोग पूरी ऊर्जा से इसमें लगाकर अपने जनपद को खुले से शौच मुक्त बनाये। उन्होेने 15 जुलाई तक लक्षित 176 गाॅवों को खुले से शौच मुक्त करने की रणनीति पर चर्चा करते हुए पंचायत सचिवों को जमीनी स्तर पर जाकर कार्य करने एवं बेहतर रणनीती से कार्य करने को कहा। उन्होने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी को प्राथमिकताओं में से सबसे महत्वपूर्ण है, इसलिए इसमे लापरवाही करने पर कठोर कार्यवाही भी होगी। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन ने सभी को शौचालय की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुये जियो टेगिंग कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। उन्होने सभी को निर्देश दिये कि गढढों में पीला ईंट बिल्कुल प्रयोग न हो क्योंकि यह दीर्घ काल में अपने स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है। बैठक में अनुपस्थित एडीओ पंचायत का आज का वेतन काटने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान परियोजना निदेशक विनीता श्रीवास्तव, डीपीआरओ गिरीश चन्द्र, विकास खण्डों से एडीओ पंचायत तथा सचिव मौजूद रहें।