Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » युवा अधिकारियों को आम जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण कराना चाहिएः मुख्य सचिव

युवा अधिकारियों को आम जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण कराना चाहिएः मुख्य सचिव

युवा अधिकारी अपनी बेहतर कार्यशैली से आम जनता के मध्य अपनी बेहतर छवि बनाकर प्रदेश की योजनाओं से अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभान्वित कराने में कोई कोर कसर न छोड़ेंः डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
योजनाओं एवं कार्यक्रमों का पारदर्शिता के साथ क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने हेतु अधिकारियों को फील्ड निरीक्षण अधिक से अधिक करना चाहिएः मुख्य सचिव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि युवा अधिकारियों को आम जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को अपनी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करने में झिझक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह तभी संभव है जब अधिकारियों एवं जनता के मध्य बेहतर सम्बन्ध हों। उन्होंने कहा कि योजनाओं एवं कार्यक्रमों का पारदर्शिता के साथ क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने हेतु अधिकारियों को फील्ड निरीक्षण अधिक से अधिक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा अधिकारी अपनी बेहतर कार्यशैली से आम जनता के मध्य अपनी बेहतर छवि बनाकर प्रदेश की योजनाओं से अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभान्वित कराने में कोई कोर कसर न छोड़ें। मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में भारतीय प्रशासनिक सेवा 2017 बैच के 17 परिवीक्षाधीन अधिकारियों से भेंट कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान भू-राजस्व अधिनियम एवं राजस्व नियमों की जानकारियों सहित अन्य आवश्यक प्रशिक्षण अवश्य दिये जाते हैं परन्तु यह भी आवश्यक है कि अपने सेवाकाल में युवा अधिकारी अपनी बेहतर कार्यशैली से अधिनियमों एवं राजस्व नियमों का अनुपालन किस प्रकार से कराते हैं।  डाॅ0 पाण्डेय ने कहा कि युवा अधिकारी आम जनता के मध्य बेहतर संवाद स्थापित कर आम नागरिकों को योजनाओं का पारदर्शिता के साथ क्रियान्वयन कराकर उन्हें लाभान्वित कराएं। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पात्र लोग योजनाओं से लाभान्वित होने के फलस्वरूप आम जनता के मध्य भी सम्बन्धित अधिकारी की बेहतर छवि बनती है।  भेंट के दौरान महानिदेशक, उपाम कंुवर अरविन्द सिंह देव सहित भारतीय प्रशासनिक सेवा 2017 बैच के 17 परिवीक्षाधीन अधिकारियों सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।