Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हाथरस में पहली बार पहुंचे सीएम योगी कई योजनाएं का किया शिलान्यास

हाथरस में पहली बार पहुंचे सीएम योगी कई योजनाएं का किया शिलान्यास

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सीएम योगी आदित्यनाथ आज सोमवार को हाथरस पंहुचे। मुख्यमंत्री योगी हेलीकाप्टर से हाथरस के स्पोर्ट्स स्टेडियम में उतरे, स्टेडियम में उन्होंने विभिन्न योजनाओं की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। जिसके बाद सीएम योगी गाड़ी में सवार होकर हातीसा स्थित प्राथमिक विद्यालय पंहुचे यहां उन्होंने बच्चों को पुस्तक व बैग वितरित किए। पुस्तक वितरण के बाद सीएम जिला बागला अस्पताल पंहुचे, अस्पातल का उन्होंने निरीक्षण किया। जिला अस्पताल के निरीक्षण के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ बागला इंटर कॉलेज पंहुचे। जहां उन्होंने लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के प्रमाण पत्र वितरित किए व तालाब चौहरे के ओवर ब्रिज के शिलान्यास के साथ विभिन्न योजनओं का भी शिलान्यास और लोकार्पण किया। जिसके बाद सीएम ने बागला इंटर कॉलेज में सभा को संबोधित किया।
इसके बाद सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहाकि की वर्षों से चली आ रही समस्याओं का समाधान हो गया है। कुछ का समाधान होना बाकी है उन्होंने कहा मेरा यह मानना है कि सरकारें समस्या पैदा करने के लिए नहीं होती है, स्थानीय समस्याओं का समाधान होना चाहिए। योगी ने कहा कि हर जिले की अपनी एक पहचान होती है। हाथरस जिले की पहचान स्वाधीनता आंदोलन में बढ़ चढ़ कर भाग लेकर जहां महाराज महेंद्र प्रताप ने जनपद हाथरस को उचाईयों तक पहुँचाया वही आधुनिक कल खंड में काका हाथरसी ने इस जनपद का नाम रोशन किया। मुख्यमंत्री नेता यहां के माध्यम से उद्यमियों ने भी हाथरस का नाम रोशन किया है।