Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नयी रोशनी योजना अंतर्गत अल्पसंख्यक माहिलाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

नयी रोशनी योजना अंतर्गत अल्पसंख्यक माहिलाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

उरई, जालौन, जन सामना ब्यूरो।। स्वच्छ और स्वस्थ्य राष्ट्र बनाना ही स्वच्छ भारत मिशन का उद्देश्य है। बीमारियों का मूल कारण पर्यावरण में फैली गन्दगी व्यक्ति की साफ सफाई और सेहतमन्द भोजन की कमी है। उपरोक्त विचार जिला पंचायत राज अधिकारी राजबहादुर सिंह पटेल ने नई रोशनी योजना के अन्तर्गत अनुरागिनी संस्था के तत्वावधान में बजरिया स्थित मदरसा अरबिया रहमानियॉ में चल रहे छः दिवसीय अल्पसंख्यक महिलाओं के नेतृत्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में समापन समारोह में व्यक्त किये उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान राष्ट्रीय स्तर का अभियान है। साफ-सफाई स्वच्छता को बढ़ावा देकर खुले में शौच की प्रथा को समाप्त करना है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि इलाहाबाद यू0पी0 ग्रामीण बैक के क्षेत्रीय निदेशक राजीव सिंह ने महिलाओं को मुद्रा योजना के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि पचास हजार की ऋण सीमा प्रारम्भ होती है। महिलाये उक्त योजना का लाभ लेकर सूक्ष्म एंव लघु उद्योग स्थापित कर सकती है जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कमलेश कुमार मौर्या ने विभागीय योजनाओ की जानकारी देते हुये बताया कि केन्द्र सरकार एंव राज्य सरकार द्वारा छात्रवृत्ति योजना एंव शादी अनुदान जैसी महत्वपूर्ण योजनाये संचालित है उन्होने महलाओ को नई रोशनी प्रशिक्षण के बारे जानकारी दी गयी । बाल विकास परियोजना अधिकारी उरई विमलेश आर्या ने कुपोषण को समाप्त करने के लिये महिलाओ को बच्चे के जन्म के तुरन्त बाद मॉ के दूध को लाभकारी बताया इसके साथ ही टीका करण शारीरिक स्वच्छता एंव विभागीय जानकारी महिला प्रतिभागी को प्रदान की गयी। शिक्षाविद् डॉ0 भास्कर अवस्थी ने शिक्षा के महत्व को बताते हुये कहा कि शिक्षा एंक ऐसा माध्यम है जिससे महिलाओ का आर्थिक एंव सामाजिक विकास होगा वह शिक्षित महिला अपने परिवार का संचालन बेहतर ढंग से कर सकेगी।
जिला विज्ञान क्लब जालौन के समन्वयक विनय कुमार गुप्ता ने स्वरोजगार हेतु मशरुम उत्पादन मोमबत्ती अगरबत्ती जैसे स्वरोजगार हेतु महिलाओं को प्रेरित किया समारोह में प्रतिभागी रोशनी खान, नाजिया, आरजू, शबा परवीन एंव शागुफ्ता सुल्ताना ने देशभक्ति एंव राष्ट्रीय एकता के गीत प्रस्तुत किये गये प्रशिक्षिका नेहा अन्जुम ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषयक मार्मिक गीत प्रस्तुत किया गया मदरसा के संरक्षक अयूब अंसारी एंव कार्यक्रम संयोजक हाजी मोहम्मद इस्माइल ने नई रोशनी योजना अन्तर्गत अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओ को प्रशिक्षित कर उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिये सदैव सहयोग प्रदान करने का वचन दिया।
इस अवसर पर सूक्ष्म लद्यु मंत्रालय के अन्वेषक के0पी0शील आई0टी0सेल के प्रमुख सुशील कुमार गुप्ता भारत विकास परिषद के जिलाध्यक्ष अजय कुमार महतेले, बुन्देलखण्ड महापरिषद के उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह राठौड, किसान क्लब फैडरेशन के सभापति रामप्रकाश दौदेरिया जितेन्द्र पाण्डेय सत्यम मिश्रा कुन्दन सिंह मु0 बददूद रविन्द्र सिंह प्रमुख रुप से उपस्थित थे समापन समारोह का संचालन संस्था के अध्यक्ष डॉ0 प्रवीण सिंह जादौन ने किया। प्रतिभाग कर रही सभी 125 महिलाओं को प्रमाण पत्र अथितियो द्वारा वितरित किये गये।