Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शौचालय बनवाने में जन जन को प्रधानगण जोडे़ तथा स्वच्छता के लिए करें प्रेरितः डीएम

शौचालय बनवाने में जन जन को प्रधानगण जोडे़ तथा स्वच्छता के लिए करें प्रेरितः डीएम

डीएम हिन्दी भवन में प्रधानगणों के साथ स्वच्छता अभियान के तहत समीक्षा करते हुए

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अकबरपुर हिन्दी भवन में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत ग्राम प्रधानों के साथ समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक के अन्तर्गत दो चरणों में ग्राम प्रधानों के साथ समीक्षा की। समीक्षा में उन्होंने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 के अन्तर्गत ग्रामों में 1 से 31 अगस्त तक सर्वेक्षण का कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम प्रधान अपने अपने गांवों में शौचालय बनवाने में गांव में जागरूकता लाये तथा हर घर में शौचालय बनवाने का कार्य करे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान में जन जन को जोडे तथा स्वच्छ शौचालय बनाने के लिए प्रेरित करें तथा ग्राम में सफाई आदि व्यवस्था के लिए भी लोगों को जागरूक किया जाये। उन्होंने ग्राम प्रधानों से यह भी अनुरोध किया कि स्वच्छ शौचालय बनाने में पूरा युद्धस्तर से काम कराया जाये। जिससे कि जनपद को 15 सितंबर तक ओडीएफ कराया जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रधान को किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो मुझसे सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने कहा कि जनपद को खुले में शौच मुक्त बनाना है तो इसमें प्रधानों की भूमिका बेहद अहम है। स्वच्छता अभियान में प्रधान बढ-चढ़कर हिस्सा ले।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में 1 से 30 अगस्त तक पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण (स्वच्छ ग्राम स्वच्छ जिला) तथा वृहद स्वच्छता के अभियान के आयोजन हेतु आवश्यक जानकारी दी । उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण में एजेन्सी द्वारा चयनित ग्रामों के विद्यालय, आॅगनबाडी केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हाट बाजार तथा धार्मिक स्थल (मन्दिर, मजिस्द, गिरिजाघर) का सर्वेक्षण किया जायेगा। सभी जगह शौचालयों की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जायेगी। जिलाधिकारी ने प्रधानों एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वच्छता के इस अभियान से जन जन को जोडा जाये। उन्होंने कहा कि सभी प्रधानगण अपने अपने ग्राम पंचायतों में 15 अगस्त के दिन ज्यादा से ज्यादा वृक्षों का रोपण करायेंगे। जनपद के 10 ऐसे प्रधानगण चुने जायेंगे जिन्होंने वृक्षरोपण कराने में अहम भूमिका का निर्वहन किया है उनको हमारी तरफ से सम्मानित भी कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानगण अपने अपने ग्राम पंचायतों में साफ सफाई का विशेष ध्यान दे। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों का समूह गठित कर ग्रामों में सफाई का अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थलां पर जल भराव तथा कूडा करकट आदि का सुरक्षित निस्तारण करा लिया जाये। इसी दौरान जन सामान्य को स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत किये जा रहे शौचालय निर्माण एवं अन्य कार्यो की विस्तृत जानकारी एवं मार्गदर्शिका कलेण्डर आदि दी गयी। इस मौके पर सीडीओ केदारनाथ सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह, डीडीओ अभिराम त्रिवेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, अलिया अली, विमल, शैलेश आदि अधिकारी व प्रधानगण उपस्थित रहे।