Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लाभार्थीपरक योजनाओं में छूटे पात्रों का चिन्हांकन कर दिया जाये लाभ: डीएम

लाभार्थीपरक योजनाओं में छूटे पात्रों का चिन्हांकन कर दिया जाये लाभ: डीएम

डीएम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लाभार्थीपरक योजनाओं की समीक्षा की समीक्षा करते हुए

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अभियान में शौचालय बनवाने में लाये आपेक्षित प्रगति अधिकारी: राकेश कुमार सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लाभार्थीपरक योजनाओं की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वर्तमान में संचालित विकास, कल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं में छूटे हुए पात्र लाभार्थियों का चिन्हांकन व ग्राम सभाओं में खुली बैठक कर ली जाये। उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण का कार्य 1 से 31 अगस्त तक किया जाना है जिसकी तैयारी सभी ग्राम पंचायत, ब्लाक स्तर व जिलास्तर पर लगे अधिकारी, कर्मचारी पूर्ण कर ले। उक्त सर्वेक्षण कार्य समय से पूर्ण करने हेतु जनपद की ग्राम पंचायतों में सर्वेक्षण कर्मचारी, न्याय पंचायत स्तर पर एक पर्यवेक्षक एवं प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर सर्वेक्षण कार्य के अनुश्रवण एवं सहयोग के लिए जनपद स्तरीय एक अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि विकास खण्ड अधिकारियों द्वारा सर्वेक्षण कार्य सभी ग्राम सभाओं में खुली बैठक में रोस्टर बनाकर किया जाये। बैठक में ग्राम विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, एवं आईसीडीएस के कर्मचारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर दिये गये निर्देशों का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि जिन जिन योजनाओं का सर्वेक्षण कार्य सम्पादित किया जाना है उन विभागों के अधिकारियेां द्वारा शासन द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रारूप/प्रपत्र को पर्याप्त संख्या में खण्ड विकास अधिकारी को उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने कहा कि बैठक की सूचना एक सप्ताह के पूर्व पंचायत भवन के नोटिस बोर्ड में चस्पा की जाये। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत बैठक में पति को मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिलाओं को पेंशन वितरण, वृद्धावस्था/किसान पेंशन, दिव्यांगज पेंशन, अन्त्योदय राशन कार्ड, पात्र गृहस्थी राशन कार्ड, मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी), राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (आयुष्मान भारत-नेशनल हेल्थ प्रोटेशन मिशन) योजनाओं का सर्वेक्षण कर्मचारियो/पर्ववेक्षकों द्वारा सर्वेक्षण कार्य प्रभावी क्रियान्वयन किया जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण (स्वच्छ ग्राम स्वच्छ जिला) तथा वृहद स्वच्छता के अभियान में अधिकारी व कर्मचारी रूचि लेकर कार्यक्रम को संपादित करें । उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण में चयनित ग्रामों के विद्यालय, आॅगनबाडी केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हाट बाजार, मंडी तथा धार्मिक स्थल (मन्दिर, मजिस्द, गिरिजाघर) का सर्वेक्षण किया जायेगा। सभी जगह शौचालयों की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जायेगी। जिलाधिकारी ने जनपद कार्यक्रम में लगे अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वच्छता के इस अभियान से जन जन को जोडा जाये। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाये। सफाई कर्मचारियों का समूह रोस्टर बनाकर ग्रामों में सफाई का अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थलों पर जल भराव तथा कूडा करकट, घूर आदि का सुरक्षित निस्तारण करा लिया जाये। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत लगे कर्मचारी व अधिकारी ग्रामों में भ्रमण कर शौचालय बनवाने के लिए लोगों को जागरूक करे तथा शौचालय बनवायें जिससे कि जनपद 15 सितंबर तक शौच मुक्त हो सके। शौचालय बनवाने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही हो तो उसके अवगत कराया जाये। शौचालय बनवाने में किसी भी अधिकारी व कर्मचारी ने लापरवाही की तो उसे छोडा नही जायेगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी बैंक पैसा देने में लापरवाही कर रही तो उसके खिलाफ भी कडी कार्यवाही की जायेगी। बैठक में सीडीओ केदारनाथ सिंह ने भी विस्तार से जानकारी दी। बैठक में मुख्य बिन्दुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गयी। इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह, एडीएम प्रशासन शिवशंकर गुप्ता, एडीएम न्यायिक राजेन्द्र सिंह सेंगर, डिप्टी कलेक्टर अंजू वर्मा, एसडीएम आनन्द कुमार सिंह, विजेता, राजीव राज, पीडी शिव कुमार पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, बीडीओ आदि जिलास्तरीय व न्याय पंचायत स्तरीय, ब्लाक स्तरीय आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।